‘Aashiqui 3’ की शूटिंग टली, Tripti Dimri को फिल्म से हटाया गया

फिल्म ‘Aashiqui’ फ्रैंचाइज़ी अपनी ताज़गी भरी प्रेम कहानियों और ब्लॉकबस्टर गानों के लिए जानी जाती है। जब निर्देशक अनुराग बसु ने तीसरे भाग का ऐलान किया, जिसमें कार्तिक आर्यन और Tripti Dimri मुख्य भूमिकाओं में थे, तब दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गई थी। लेकिन ताज़ा खबरों के अनुसार, त्रिप्ती अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।

क्यों हुई त्रिप्ती की विदाई?

शुरुआत में यह बताया गया कि त्रिप्ती ने खुद फिल्म छोड़ी है। लेकिन Zoom और Times Now की रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ने उन्हें इस प्रोजेक्ट से हटा दिया क्योंकि उन्हें लगा कि वह इस किरदार के लिए फिट नहीं हैं।

फिल्म से जुड़े सूत्र ने कहा, “Aashiqui 3 की हीरोइन के लिए मासूमियत बेहद ज़रूरी है। टीम का मानना है कि Tripti Dimri, अपने हालिया प्रोजेक्ट्स के कारण, इस भूमिका की जरूरतों पर खरी नहीं उतरतीं। ‘Aashiqui’ एक लीजेंडरी और दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी है, और मेकर्स को लगा कि त्रिप्ती इस किरदार के मानकों पर फिट नहीं बैठतीं।”

त्रिप्ती की पिछली फिल्मों का प्रदर्शन

Tripti Dimri ने Laila Majnu, Bulbul और कला जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था। 2023 में Animal ने उन्हें स्टारडम का स्वाद चखाया। हालांकि, इसके बाद आई उनकी फिल्में जैसे Bad News और Vicky Vidya Ka Woh Wala Video बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं।

अब क्या होगा ‘Aashiqui 3’ का?

मेकर्स फिलहाल नई हीरोइन की तलाश में हैं, जो किरदार की मासूमियत और सादगी को बखूबी निभा सके। दर्शकों को अब इंतजार है कि ‘Aashiqui 3’ की नई हीरोइन कौन होगी।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.