अंबानी की पार्टी में ऐश्वर्या की बेटी को मिला था ख़ास इनविटेशन, जानिए क्यों
Posted By: Anusha Mishra
Last updated on : September 07, 2018

देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने हाल ही में सगाई की है। सगाई के बाद 26 मार्च उन्होंने एक ग्रैंड पार्टी दी जिसमें सेलिब्रिटीज को इनवाइट किया गया। इस पार्टी में ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन को ख़ास तौर पर बुलाया गया था। ऐसे में ऐश्वर्या उसे लेकर ही पार्टी में गईं जबकि अगले दिन सुबह आराध्या को स्कूल भी जाना था।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, नीता अंबानी ने आराध्या को पार्टी में आने का पर्सनली इनविटेशन दिया था। नीता ने ऐश्वर्या से खासतौर पर कहा था कि वो आराध्या को पार्टी में लेकर जरूर आएं। दरअसल, पार्टी में बच्चों के लिए खास गुब्बारे, चॉकलेट और गिफ्ट्स के खास इंतजाम किए गए थे और उन्हें पिंक ड्रेस कोड में आना था। इस वजह से आराध्या ने 70वें 'कांस फिल्म फेस्टिवल' के दौरान पहनी पिंक फ्रॉक रिपीट की थी। हालांकि इस पर भी लोगों ने ऐश्वर्या से सवाल किया कि वह आराध्या को पुराने कपड़े पहनाती हैं। इस बात पर ऐश्वर्या ने कहा है कि आराध्या एक साधारण बच्ची है। वह एक बार पहने हुए कपड़े फेंक तो नहीं देगी। इसीलिए ड्रेस रिपीट करना कोई बड़ी बात नहीं है।

कम ही लोग जानते हैं कि नीता अंबानी की मां कोकिलाबेन की आराध्या से बेहद खास बॉन्डिंग है। वो जब भी आराध्या से मिलती हैं तो उसे खूब सारी चॉकलेट और टॉफी देती हैं। बता दें, आराध्या धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं। नीता इस स्कूल की फाउंडर और चेयरपर्सन हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
