महाराष्ट्र को सूखे से उबारने में जुटे आमिर, एक मई को स्थापित करेंगे ये कीर्तिमान

गर्मी में सूखे की मार झेलने वाले मराठवाला इलाके को इससे उबारने के लिए अभिनेता आमिर खान ने पहल शुरू कर दी है। महाराष्ट्र को सूखे से उबारने के लिए उन्होंने इस समय मुहिम छेड़ रखी है। शहरी लोगों को गांव तक लाने के लिए वे इस समय जलमित्र बना रहे हैं, जो कि 1 मई को गांवों में जाकर श्रमदान करेंगे।
अभिनेता आमिर खान के पानी फाउंडेशन की प्रेरणा से इस बार लाखों की संख्या में शहरी महाराष्ट्रियन महाराष्ट्र के गांवों में जाकर पानी के लिए श्रमदान करते हुए ‘महाराष्ट्र दिवस’ मनाएंगे। यही नहीं इस समय उन्होंने पानी फाउंडेशन जलसंभरण प्रबंधन कार्यक्रम को राज्य के 24 जिलों के 75 तालुकों तक ले जाने के लक्ष्य के साथ ‘सत्यमेव जयते वाटर कप’ का तीसरा संस्करण शुरू किया है।
महाराष्ट्र में 8 अप्रैल से चलाई जा रही इसी अनोखी प्रतियोगिता के माध्यम से गांवों में जल संचरण किये जाने का कार्य चल रहा है। इसके तहत जल संरक्षण का कीर्तिमान बनाने वाले गांवों को आमिर खान के हाथों ‘वाटर कप’ के साथ लाखों रुपये का इनाम भी दिया जाएगा। इसमें 24 जिलों की 75 तहसीलों के करीब 6,000 गांव भाग लेंगे। राज्य स्तर के तीन गांवों को क्रमश: 75 लाख, 50 लाख और 40 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रत्येक तालुका के तीन सर्वश्रेष्ठ गांवों को 10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
ग्रामीण व शहरी विभाजन को मिटाने की कोशिश
महाराष्ट्र के हजारों गांवों में पानी से भरने के लिए आमिर खान ने जल मित्र बनाने का अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत शहर से लेकर गांव तक के लाखों लोगों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने महाराष्ट्र के शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थियों एवं नागरिकों से राज्य को सूखा मुक्त बनाने में योगदान का अनुरोध किया। पानी फाउंडेशन के संस्थापक 53 वर्षीय अभिनेता ने पुणे में सिम्बायोसिस विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से बातचीत की और सूखे से निपटने के लिए उनसे जलमित्र बनने एवं इस पहल से जुड़ने की अपील की। शहर के लोग जलमित्र डॉट पानी फाउंडेशन डॉट इन लिंक पर संपर्क कर एक मई को गांवों में ग्रामीणों के साथ काम करने के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। उस दिन महाराष्ट्र दिवस है। आमिर खान ने कहा, ‘मैं महाराष्ट्र के सभी युवाओं से महाराष्ट्र को सूखा मुक्त करने के इस नेक कार्य से जुड़ने की अपील करना चाहूंगा। महाराष्ट्र दिवस के मौके पर इसे हम महाश्रमदान के रुप में मनाएं तथा ग्रामीण शहरी विभाजन को पाटें।’
लाखों लोग श्रमदान करने को हुए तैयार

आमिर खान द्वारा डिजीटल माध्यम से जमीन पर काम दिखाने के लिए जलमित्र ऐप बनाया गया था। इसके माध्यम से शहरी लोगों को जोड़ने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। शहर के लोगों को गांव की सोंधी मिट्टी की खुशबू से रूबरू कराने के लिए वे एक मई को सभी को गांव में चलकर काम करने की अपील कर रहे हैं। आमिर खान के अनुसार ‘अब तक एक लाख से अधिक लोग जलमित्र ऐप पर पंजीकरण करवा चुके हैं और हम पूरे महाराष्ट्र से और समर्थन की आशा कर रहे हैं। मैं हर व्यक्ति से राज्य को सूखा मुक्त बनाने के लिए श्रमदान करने और इस जनांदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध करुंगा।’ फाउंडेशन के अनुसार पिछले तीन वर्षों से चल रहे इस अभियान के दौरान महसूस किया गया कि शहरी लोग भी आसपास के गांवों में जाकर पानी के लिए श्रमदान करना चाहते हैं। इसे देखते हुए एक मई का दिन चुना गया है। चूंकि यह दिन महाराष्ट्र दिवस के रूप में भी मनाया जाता है और राज्य में इस दिन छुट्टी रहती है, इसलिए घर बैठकर छुट्टी मनाने के बजाय इस दिन लोगों को महाराष्ट्र के अपनी पसंद के किसी गांव में जाकर पानी के लिए श्रमदान करने की योजना इस अभियान में जोड़ी गई है।
2016 में हुई थी पानी फाउंडेशन की शुरुआत

सत्यमेव जयते कार्यक्रम के दौरान भारत की अलग-अलग तस्वीर से पूरे देश को रूबरू कराने वाले आमिर खान इस समय महाराष्ट्र की कोख को पानी से भरने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। ‘पानी फाउंडेशन’ आमिर खान एवं उनकी पत्नी किरण राव द्वारा शुरू की गई पहल है। इसकी शुरुआत 2016 में हुई थी। इसके तीसरे संस्करण की शुरुआत आठ अप्रैल से हो चुकी है, जो कि 22 मई तक चलेगी। 12 जनवरी को इसकी घोषणा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की उपस्थिति में हो चुकी है। इस वर्ष सत्यमेव जयते वाटर कप प्रतियोगिता में जल संरक्षण एवं वाटर शेड प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले तीन प्रमुख गांवों को क्रमश: 75 लाख, 50 एवं 40 लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हर तालुका के शीर्ष गांव को 10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रकार ‘पानी फाउंडेशन’ पूरी प्रतियोगिता पर लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च करेगा। प्रतियोगिता शुरू होने से पहले ‘पानी फाउंडेशन’ से जुड़े लोग गांव-गांव में जाकर ग्रामवासियों को जल संरक्षण एवं वाटर शेड विकास के विज्ञान से अवगत कराएंगे, ताकि ग्रामवासी श्रमदान से जल संरक्षण की मुहिम चला सकें। पिछले वर्ष वाटर कप प्रतियोगिता के दूसरे चरण में महाराष्ट्र के 30 तालुका में 1321 गांव शामिल हुए थे। इन गांवों में 8,361 करोड़ लीटर पानी की भंडारण क्षमता विकसित की गई। इसके तहत गांवों में सूखे पड़े तालाब, कुंओं को श्रमदान से और गहरा खोदकर वाटर रिचार्ज करना और छोटे छोटे चेक डैम बनाकर पानी का संरक्षण किया जाता है। 2017 का वाटर कप वर्धा जिले के छोटे से आदिवासी गांव काकडदरा ने जीता था। महाराष्ट्र के कई जिलों में हर साल सूखे से हालात हो जाते हैं। अभिनेता आमिर खान के पानी फाउंडेशन से मिली प्रेरणा से शहरी लोग इस बार ग्रामीणों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। आमिर खान के इस प्रयास में महाराष्ट्र सरकार के अलावा देश के उद्योगपति भी साथ दे रहे हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
