संजय की फिल्म में 20 साल बाद दिखेंगे सलमान, शुरू होने जा रही शूटिंग

फिल्म स्टार सलमान खान और संजय लीला भंसाली की केमिस्ट्री एक बार फिर बड़े पर्दे पर दर्शकों को नजर आने वाली है। इससे पहले दोनों ने 20 साल पहले फिल्म हम दिल दे चुके सनम के लिए एक साथ काम किया था। इस बार संजय ने सलमान खान को अपनी एक आगामी फिल्म के लिए चुना है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी होगी, जिसकी शूटिंग इसी साल के जून से शुरू हो सकती है। फिल्म 2020 में रिलीज होगी। संजय लीला भंसाली एक सफल फिल्म निर्देशक हैं, जिनकी फिल्में बाजीराव मस्तानी, गुजारिश, ब्लैक, पद्मावत, रामलीला आदि काफी सफल रही हैं।
यह खबर भी पढ़ें- सलमान खान की मूवी 'नोटबुक' का ट्रेलर हुआ लांच, देखें यहां
फिल्म का नाम अभी नहीं हुआ तय
इस फिल्म का नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह फिल्म रोमांटिक लव स्टोरी होगी। फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी हैं। खुद सलमान भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। संजय लीला भंसाली की फिल्में सफलता की गारंटी मानी जाती हैं। संजय की फिल्में हम दिल दे चुके सनम वर्ष 1999 में आई थी, जिसमें सलमान खान, ऐश्वर्या राय और अजय देवगन प्रमुख भूमिकाओं में थे। उन्होंने सांवरिया, ब्लैक, पद्मावत आदि फिल्में भी बनाई हैं। उनकी पिछली फिल्म पद्मावत काफी विवादित रही थी। जिसको लेकर पूरे देश में बवाल मचा था।
यह खबर भी पढ़ें- अली फजल की मूवी मिलन टॉकीज का दमदार ट्रेलर रिलीज, यहां देखें
तीन प्रोजेक्ट पर चल रहा है काम
इस वक्त संजय एक साथ तीन प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। यह तीनों ही प्रोजेक्ट लीडिंग एक्टर्स के साथ चल रहे हैं, जिसमें से एक सलमान खान की फिल्म भी है। सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म हम दिल दे चुके सनम भी संजय लीला भंसाली ने निर्देशित की थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस काफी ज्यादा सफल रही थी।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
