मोस्ट अवेटेड फिल्मों की टली रिलीज डेट, जानिए अब कब होगी रिलीज

देश इस वक़्त कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की चपेट में है। हर दिन कोविड के मामलों मे तेज़ी से इज़ाफ़ा हो रहा है। कोरोना का असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी देखा जा सकता है। जनवरी में रिलीज़ होने वाली कई फिल्मों की रिलीज़ डेट स्थगित हो गई है। कौन-कौन सी हैं वो फ़िल्में, जिन्हें देखने के लिए अब थोड़ा ज़्यादा इंतज़ार करना पड़ेगा, जान लीजिए
RRR
एस.एस राजामौली की फ़िल्म ‘RRR’ 7 जनवरी को रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन कोविड के कारण फ़िल्म की रिलीज़ डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है। 1 जनवरी को फ़िल्म की प्रोडक्शन कंपनी DVV एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट कर ये जानकारी दी गई थी। लिखा ‘’सभी के हित के लिए हमें मजबूरन अपनी फिल्म को पोस्टपोन करना पड़ेगा। हम सभी दर्शकों और फैन्स का उनके प्यार के लिए धन्यवाद करते हैं’’।
पृथ्वीराज
जर्सी
शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘जर्सी’ की रिलीज़ डेट को भी आगे बढ़ा दिया गया है। ‘जर्सी’ में शाहिद कपूर एक फेल्ड क्रिकेटर अर्जुन रायचंद की भूमिका में हैं। फिल्म पोस्टपोन होने की जानकारी खुद शाहिद ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है। लिखा ‘’बन रहे हालात और कोविड गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए हमें एक टीम के रूप में लगता है कि ‘जर्सी’ की रिलीज़ डेट को पोस्टपोन करना ही बेहतर रहेगा। हम 2022 में जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी मिलेंगे अपनी फिल्म के साथ। आप सभी को हैप्पी एंड हेल्थी न्यू ईयर’’।
गहराइयां
दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘गहराइयां’ ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली है। और कोविड का ओटीटी रिलीज़ से कोई लेनादेना नहीं है। लेकिन कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए रिलीज डेट को बदल कर 11 फरवरी कर दिया गया है। पहले ‘गहराइयां’ 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही थी। दीपिका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नई रिलीज़ डेट के साथ फिल्म का पोस्टर रिलीज़ कर ये सूचना दी। ‘गहराइयां’ अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी।
राधे श्याम
साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर ‘राधे श्याम’ की रिलीज़ डेट पहले भी कई बार कोविड के कारणों से आगे-पीछे होती रही है। बीच में खबरें आई थीं कि फिल्म वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज़ हो सकती है। मगर फिर एक बार फ़िल्म की रिलीज डेट टल गई है। फ़िल्म की प्रोडक्शन कंपनी UV क्रिएशन की तरफ़ से ट्वीट में ये सूचना दी गई है। लिखा “कोविड सिचुएशन के चलते हमें हमारी फ़िल्म ‘राधे श्याम’ की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाना पड़ेगा। हम सभी दर्शकों और फैन्स का उनके प्यार के लिए धन्यवाद करते हैं”।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
