मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर ट्रेलर रिव्यू: कांटेंट और स्क्रीन प्ले फिल्म को बना सकते हैं हिट

मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुए आज तीन दिन हो चुके हैं और चौथे दिन भी इस ट्रेलर को देखने वाले लोगों के नंबर्स यूट्यूब पर तेजी से बढ़ रहे हैंं। मुंबई के स्लम एरिया में रहने वाले आठ साल के कन्हू और उसकी मां की कहानी है। कन्हू की मां शौच के लिए जा रही होती है तभी उसके साथ रेप किया जाता है।
कन्हू दुखी होकर अपनी मां के साथ हुए अपराध की शिकायत करने के लिए प्रधानमंत्री से मिलने के लिए दिल्ली निकल पड़ता है। क्या प्रधानमंत्री कन्हू से मिलकर उसको और उसकी मां को इंसाफ दिलाएंगे, आगे की कहानी देखने के लिए आपको सिनेमाहॉल जाना होगा।
मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर का यूट्यूब पर पेन मूवीज की तरफ से ऐड भी किया जा रहा है। ये खबर लिखे जाने तक 55 लाख से ज्यादा लोग इस ट्रेलर को देख चुके थे और 1 लाख से ज्यादा लोगों को यह ट्रेलर पसंद आया और करीब 5 हजार लोगों ने ट्रेलर को नापसंद किया है।
मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर मूवी का कांटेंट पहली नजर में अच्छा लग रहा है। अब देखना होगा कि फिल्म का स्क्रीन प्ले कैसा लिखा गया है और फिल्म के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने फिल्म को कैसे ट्रीटमेंट दिया है।
फिल्म की यूएसपी है कि बतौर अभिनेता बच्चों को मौका दिया गया है। वैसे भी बच्चों के लिए फिल्में और फिल्मों में बच्चों की भूमिका लगातार घटती ही जा रही है। साल 2010 में आई एम कलाम मूवी तो शायद आपको याद हो। उस फिल्म में भी एक बच्चा देश के राष्ट्रपति से मिलने के लिए घर से निकल जाता है, पर वहां पर परिस्थितियां अलग थीं। मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर मूवी में फिल्म की कहानी अलग है। फिल्म में अभी तक की जानकारी के मुताबिक अंजलि पाटिल, ओम कन्नोजिया और नितीश वाधवा प्रमुख किरदारों में हैं। अतुल कुलकर्णी की झलक भी ट्रेलर में दिखी है। देखने वाला होगा कि फिल्म में वो कितनी फुटेज पाते हैं।
फिल्म की स्टोरी मनोज मैत्रा, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, हुसैन दलाल ने लिखी है। फिल्मे गाने गुलजार ने और म्यूजिक दिया है शंकर एहसान लॉय ने। प्रोडक्शन डिजाइन रजत पोद्दार, साउंड डिजाइन प्रणव शुक्ला, बैकग्राउंड स्कोर टबी पारिक, कॉस्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, कॉस्ट्यूम अभिलाषा शर्मा, मेकअप विक्रम गायकवाड़ का है। फिल्म 15 मार्च, 2019 को रिलीज होगी। अब देखना है कि फिल्म को कितनी स्क्रीन मिलती है और होली के चलते फिल्म कितना बिजनेस कर पाती है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
