गली बॉय ने पहले चार दिनों में कमाए 72 करोड़ रुपये, जल्द शामिल हो सकती है 100 करोड़ के क्लब में

जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म गली बॉय ने 'मुराद' के दम फिल्म ने पहले चार दिनों में 72 करोड़ 45 लाख रुपये कमा लिए हैं। आगे आने वाले दिनों में यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो सकती है।
फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म गली बॉय ने टियर टू शहरों में अच्छा बिजनेस किया है। 14 फरवरी को फिल्म ने 19.40 करोड़ रुपये, शुक्रवार को 13.10 करोड़ रुपये, शनिवार को 18.65 करोड़ रुपये, रविवार को 21.30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।
फिल्म के 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की संभावना है क्योंकि जल्द ही बोर्ड के एग्जॉम खत्म होने के बाद एक नया दर्शक वर्ग भी सिनेमाहॉल की तरफ रुख करेगा।
ये भी पढ़ें: Gully Boy मूवी रिव्यू: जो ख्वाब देखता है, वही उसको पूरा भी करता है
आपको बताते चलें कि जोया अख्तर की अभी तक किसी फिल्म ने भी इतनी तेजी से बिजनेस नहीं किया है। गली बॉय फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा और दिल धड़कने दो की तुलना में ज्यादा तेजी से भाग रही है।
14 फरवरी दिन गुरुवार को गली बॉय मूवी रिलीज हुई थी। ये मूवी अपनी रिलीज से ही पहले ही रैप के लिए खासकर युवाओं के दिमाग पर छा चुकी थी। पर अब रिलीज के बाद इस फिल्म की असलियत सामने आ गई है। धारावी 17 के मुराद के रैपर बनने की कहानी को फिल्म निर्देशक जोया अख्तर ने पर्दे पर दिखाया है।
इस फिल्म रैपर्स के काम को पसंद किया जा रहा है। साथ ही तीन-तीन विजय मिलकर भी इस फिल्म को चमका रहे हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
