इंडियावेव से जुड़ें
देश विदेश

सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर सफलता के रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म का कलेक्शन उसकी सफलता की कहानी बयां कर रहा है। एक ओर जहां साउथ में रजनीकांत की वजह से फिल्म रिकॉर्डतोड़ तरीके से कमाई कर रही है। वहीं उत्तर भारत में इसने अक्षय कुमार के चलते अच्छी कमाई की है। कोई त्योहार या छुट्टी न होने के बावजूद फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि 2.0 कमाई के मामले में बाहुबली को पीछे छोड़ने में सफल नहीं रही है। इसने आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ठग और हिन्दोस्तां को पीछे छोड़ दिया है। अब 2.0 की कमाई के मामले में एक और इतिहास बना रही है। फिल्म विश्लेषक रमेश बाला ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि 2.0 ने 4 दिन में 400 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। दिलचस्प बात यह है कि 2.0 ने वैश्विक कमाई के मामले में हॉलीवुड की फैंटेस्टिक बीस्ट को पछाड़ दिया है।
अक्षय और रजनी की 2.0 भले ही कमाई के मामले में बाहुबली से पीछे रही हो, लेकिन इसने हॉलीवुड की फैंटेस्टिक बीस्ट को वैश्विक कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। फैंटेस्टिक बीस्ट जहां 360 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई थी, वहीं 2.0 ने 4 दिनों के अंदर 400 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म विश्लेषक रमेश बाला के अनुसार फिल्म ने रविवार को चौथे दिन करीब 32 करोड़ रुपये की कमाई की है। पहले दिन ही फिल्म के हिन्दी संस्करण ने 20.25 करोड़ रुपये व दूसरे दिन शुक्रवार को 19 करोड़ की कमाई की थी।
यह खबर भी पढ़ें- रजनी-अक्षय की 2.0 ने रिलीज से पहले ही तोड़ा बाहुबली का रिकॉर्ड