राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: अंधाधुन बनी बेस्ट फिल्म, इन फिल्मों का रहा जलवा

66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो चुकी है। आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे के अभिनय वाली फिल्म अंधाधुन को बेस्ट हिन्दी फिल्म का अवार्ड दिया गया है। वहीं जबरदस्त विवादों को केन्द्र रहने वाली फिल्म ‘पद्मावत’ को बेस्ट कोरियोग्राफी, बधाई हो फिल्म को बेस्ट एंटरटेनमेंट फिल्म और उरी द सर्जिकल स्ट्राइक को बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक का अवार्ड दिया गया है। आयुष्मान खुराना को बधाई हो के लिए बेस्ट एक्टर और महानति के लिए कीर्ति सुरेश को बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला है।

अंधाधुन ने मारी बाजी

05 अक्टूबर को रिलीज हुई अंधाधुन फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे ने अभिनय किया था। यह एक थ्रिलर, सस्पेंस फिल्म थी। जिसमें आयुष्मान खुराना ने एक दृष्टिबाधित पियानो बजाने वाले युवक का किरदार निभाया था। यह एक मर्डर मिस्ट्री थी। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अंधाधुन 32 करोड़ रुपये में बनी थी। इसने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की थी। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया था। बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिलने पर आयुष्मान खुराना ने अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि वह दोनों फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने से उत्साहित हैं। भारत की जनता ऐसी फिल्मों को जरूर पसंद करती है जो उनका मनोरंजन करती हैं।

इनका भी रहा जलवा

बेस्ट एक्टर- विकी कौशल, आयुष्मान खुराना

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- स्वानंद किरकिरे, चुंबक

बेस्ट एक्ट्रेस- कीर्ति सुरेश (तेलुगु)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- सुरेखा सीकरी, बधाई हो

बेस्ट डायरेक्टर- आदित्य धर, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक

बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट- पीवी रोहित, समित सिंह, ताला अर्चलरेशु श्रीनिवास पोकाले

बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म- सरकारी हीरिया प्राथमिक शाले कसरगोदू (कन्नड़)

बेस्ट लिरिक्स- मंजुथा, (नाथीचरमी)

बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट- रंजीत

बेस्ट स्पोर्ट्स फिल्म- स्वीमिंग थ्रू डार्कनेस

बेस्ट फिल्म ऑन फैमिली वैल्यूज- चलो जीते हैं

बेस्ट शॉर्ट फिल्म- कसाब

बेस्ट इंवेस्टिगेशन फिल्म- अमोली

बेस्ट एजुकेशन फिल्म- सर्लभ विरला

बेस्ट सोशल इश्यू फिल्म- ताला ते कुंजी

बेस्ट एनवायरमेंटल फिल्म- द वर्ल्ड मोस्ट फेमस टाइगर

स्पेशल मेंशन अवॉर्ड- महान हुतात्मा डायरेक्टर सागर पुराणिक 

बेस्ट म्यूजिक- ज्योति, केदार दिवेकर

बेस्ट एडिटिंग- सनराइज, हेमंती सरकार

बेस्ट ऑडियोग्राफी- चिल्ड्रन ऑफ सॉइल, बिश्वदीप चैटर्जी

सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक- ब्लेस जॉनी और अनंत विजय

बेस्ट राजस्थानी फिल्म- टर्टल 

बेस्ट पंचांग फिल्म- इन द लैंड ऑफ पॉइजनस वीमन

बेस्ट गारो फिल्म- अन्ना

बेस्ट मराठी फिल्म – भोंगा

बेस्ट तमिल फिल्म- बरम

बेस्ट उर्दू फिल्म- हामिद

बेस्ट बंगाली फिल्म- उक जे छिलो राजा

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- संजय लीला भंसाली (पद्मावत)

बेस्ट बैकग्राउंड अवॉर्ड- उरी द सर्जिकल स्ट्राइक

मोस्ट फिल्म फ्रैंडली स्टेट- उत्तराखंड

बेस्ट एक्शन फिल्म- केजीएफ

रेखा की सौतेली मां के जीवन पर आधारित है महानति

तेलुगू फिल्म महानति वर्ष 2018 में रिलीज हुई थी। इसके लिए अभिनेत्री कीर्ति सुरेश को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड मिला है। कीर्ति दक्षिण भारत की जानी मानी अभिनेत्री हैं। यह फिल्म बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री रेखा की सौतेली मां सावित्री के जीवन पर आधारित है। सावित्री, रेखा के पिता जेमिनी गणेशन की तीसरी बीवी थीं, जबकि रेखा की मां, जेमिनी गणेशन की दूसरी बीवी थीं। उनकी दूसरी पत्नी पुष्पवल्ली से दो बेटियां रेखा और राधा हैं, जबकि सावित्री से विजया और एक बेटा सतीश कुमार हैं। तेलुगु फिल्म महानति की रिलीज के बाद ऐसी खबरें आई कि जेमिनी गणेशन की पहली पत्नी की बेटी कमला सेल्वराज इस बात से नाराज हैं क्योंकि इस फिल्म में उनके पिता जेमिनी गणेशन की छवि को सही तरीके से पेश नहीं किया गया।

इस बार ज्यूरी में शामिल थे यह सदस्य

66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की ज्यूरी की बात करें तो बार फीचर फिल्‍म श्रेणी के चेयरपर्सन राहुल रवैल थे। वहीं गैर फीचर फिल्‍म श्रेणी के चेयरपर्सन एएस कनाल और सिनेमा पर सर्वश्रेष्‍ठ लेखन श्रेणी के चेयरपर्सन श्री उत्‍पल बोरपुजारी थे। इन्होंने ही 66वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों की घोषणा की है।  चेयरपर्सन और अन्‍य ज्‍यूरी के सदस्‍यों ने केन्‍द्रीय मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर को 66वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार से संबंधित रिपोर्ट सौंपी थी।


Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.