तीन दोस्तों की आंखों से देखिए, ट्रेन के जनरल डिब्बों से निकली सच्ची कहानियां

आपने कभी ट्रेन के जनरल डिब्बे (अनारक्षित कोच) में यात्रा किया है! अगर किया होगा तो उसकी हालत अच्छे से जानते होंगे, और अगर नहीं किया तो हम आपको एक अनुमान के मुताबिक बता दें इस एक डिब्बे में औसतन 500 से 700 लोग यात्रा करते हैं।
ये तो हुई इन डिब्बों में होने वाली भीड़ की बात, लेकिन हम जो बताने जा रहे हैं वो इस भीड़ से निकली कहानियों के बारे में है। ऐसी कहानियां जिसका लेखक खुद उसका किरदार ही है!
मुंबई के तीन फिल्मकार दोस्त...ओमकार दिवाकर, रजत भार्गव और समर्थ महाजन ने ट्रेन के जनरल डिब्बे में लगातार 16 दिनों तक यात्रा करते हुए पूरे भारत का एक चक्कर लगा लिया। इस दौरान इन लोगों ने करीब 25 हजार किलोमीटर की यात्रा की। पिछले साल इस यात्रा को पूरा करने के बाद इन लोगों ने अपने इस अनुभव पर फिल्म बनाने की सोची और अब फिल्म बनकर तैयार है। पिछले दिनों इन लोगों ने इसका ट्रेलर रिलीज भी किया है। यह फिल्म 15 फरवरी को रिलीज हो रही है।
आप भी देखिए ट्रेलर
इस फिल्म में इन तीनों दोस्तों ने अपने अनुभव को दिखाया है। अपनी यात्रा के दौरान लगातार ट्विटर भी सक्रिय रहे और अपनी तस्वीरें शेयर करते रहे।
इन तीनों दोस्तों को उनके इस प्रयास के लिए टीम इंडियावेव की तरफ बहुत शुभकामनाएं...
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
