फिल्म 2.0 हुई रिलीज, सोशल मीडिया पर दिखी दर्शकों की दीवानगी

रजनीकांत के प्रशंसकों के लिए आखिर वह दिन आ ही गया जब उनके भगवान की फिल्म रिलीज हुई हो। आज पूरे भारत में सुपरस्टार रजनीकांत और खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 रिलीज हो गई है। सुबह छह बजे पहले शो के साथ ये फिल्म कई प्रिंट स्क्रीन्स के साथ रिलीज हुई है। इसी के साथ पूरे देश से फिल्म को लेकर लोगों का उत्साह सामने आ रहा है। फिल्म की रिलीज को लेकर देशभर से लोग ट्विटर पर अपने एक्सपीरियंस को शेयर कर रहे हैं। फिल्म का हैशटैग #2Point0FromToday व #2Point0FDFS ट्विटर पर चर्चित हो रहा है। इसमें लोग सिनेमाहाल के अंदर से भी अपनी वीडियो और फोटो ट्विटर पर पोस्ट कर कर रहे हैं।
मुंबई में लगा सुपरस्टार रजनी का कटआउट
रजनीकांत की फिल्म के प्रति उनके प्रशंसकों का हमेशा से ही उत्साह रहता है। साउथ में थलाइवा के नाम से मशहूर रजनीकांत के प्रशंसक करोड़ों की संख्या में हैं। उनकी हर फिल्म की रिलीज पर उनके प्रशंसका रजनी का कटआउट बनाकर उस पर दूध चढ़ाते हैं। इस बार भी रजनीकांत की फिल्म 2.0 का कटआउट मुंबई में माटुंगा स्थित अरोड़ा सिनेमाहाल में लगाया गया है। फिल्म का पहला शो आज पूरे देश में 06 बजे था। इसको लेकर सुबह से ही प्रशंसक फिल्म देखने पहुंच गए थे। फिल्म के पहले शो के रिलीज से पहले कटआउट की दूध चढ़ाकर पूजा की गई। साथ ही इस मौके पर प्रसाद बांटकर व आतिशबाजी कर फिल्म की रिलीज का स्वागत किया गया।
फिल्म रोककर किया गया डांस
तमिलनाडु के एक वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि रजनीकांत के प्रशंसकों ने फिल्म को रुकवाकर जमकर डांस किया। सिनेमाहाल में मौजूद दर्शकों ने बीच में आकर रजनी की नई फिल्म का स्वागत किया। दूसरे वीडियो में फिल्म की शुरुआत में दर्शक जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं। सभी अपने मोबाइल को लेकर फिल्म के इन पलों को शूट कर रहे हैं। एक अन्य वीडियो में एक महिला अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ आई हुई है। महिला फिल्म के शो के काफी पहले ही सिनेमाहाल पहुंच गई थी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
