ये 14 शॉर्ट फिल्में नहीं देखीं, तो आपने सिनेमा नहीं देखा

अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं और शॉर्ट फिल्में भी देख लेते हैं, तो ये 10 फिल्में आपको जरूर देखनी चाहिए। सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि ये फिल्में अच्छी हैं, इसलिए भी कि आप जान सकें कि तमाम अच्छे निर्देशक हैं जो ´किन्हीं वजहों´ से फीचर फिल्मों तक नहीं पहुंच पाते...अभिनेता भी।
बायपास
हो सकता है, आपने यह शॉर्ट फिल्म देखी हो। इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के स्ट्रगल के दिनों की यह फिल्म बताती है कि दोनों ऐक्टर्स को फिल्म इंडस्ट्री ने कितनी देर से अपनाया...
रास्ता
दिग्विजय चौहान के निर्देशन में बनी यह शॉर्ट फिल्म मुंबई के दो बच्चों की कहानी है। भीख मांगने वाले इन बच्चों के साथ क्या होता है, देखिए...
ब्लैक मिरर
डायरेक्टर आदी बर्मन की यह शॉर्ट फिल्म रानू नाम के एक अनाथ बच्चे की कहानी है। रानू के मां-बाप बम धमाकों में मारे गए और वह मुंबई की सड़कों पर भीख मांगकर अपना पेट पाल रहा है। यह फिल्म मुंबई की चकाचौंध की परत के नीचे छिपी स्याय सच्चाई भी दिखाती है...
लिटिल टेररिस्ट
2005 में इस फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया था। इससे ज्यादा क्या कहा जाए, खुद ही देख लीजिए डायरेक्टर अश्विन कुमार की यह शॉर्ट फिल्म...
ट्यूबलाइट का चांद
डायरेक्टर श्लोक शर्मा कितनी खूबसूरती से बेहद कम लफ्जों में सिर्फ शानदार म्यूजिक और साउंड के दम पर दर्शकों को बांध सकते हैं, यह फिल्म उसकी एक नजीर भर है। खास बात यह है कि अनुराग कश्यप भी इसस जुड़े हुए हैं। देखिए...
माइग्रेशन
फिल्म बनाई है मशहूर निर्माता-निर्देशक मीरा नायर ने। इरफान ऐक्टर हैं। जोया अख्तर और विशाल भारद्वाज ने कहानी लिखी है। और कुछ कहना बाकी रह गया है क्या? देख लीजिए...
अहल्या
जीहां! खूबसूरत परी सी राधके आप्टे की शॉर्ट फिल्म। पिछले साल फिल्म कहानी के निर्देशक सुजॉय घोष ने इस शॉर्ट फिल्म से तहलका ही मचा दिया था। लेकिन, छा गई थीं राधिका आप्टे। अगर नहीं देखी है, तो देखिए...
चाय
गीतांजलि राव का नाम सुना है? नहीं सुना तो यह फिल्म देखिए और बारीकी से देखिए। आप क्या देखेंगे, फिल्म का हर दृश्य आपको खुद मजबूर कर देगा पलकें न झपकाने को...
इलायची
एयरलिफ्ट और लंचबॉक्स देखी है? तो फिर निमरत कौर को भी जानते होंगे! इलायची में निमरत की ऐक्टिंग के साथ डायरेक्शन और स्टोरीटेलिंग भी लाजवाब है। ऐसी, जो कि इंडियन फिल्मों में कम ही दिखती है। खुद देख लीजिए...
नामकरण
कोंकणा सेन शर्मा की ऐक्टिंग के तो आप मुरीद होंगे ही, इस शॉर्ट फिल्म को देखकर उनके डायरेक्शन के भी मुरीद हो जाएंगे। कहानी एक चोरनी की है, जिसकी ऐक्टिंग कम लाजवाब नहीं है। देखिए...
'बन्नी'
वासन बाला की ये फिल्म उन दो लोगों की कहानी है, जो एक रात सोने से पहले नींद की गोलियां खाते हैं. अगले दिन उनमें से सिर्फ एक की ही नींद खुलती है.
R.I.P. (रोमांस इन पीस)
इश्क में लोग क्या नहीं करते. किसी को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. इस फिल्म की कहानी लव ट्राएंगल पर है. फिल्म में एक महिला है और दो बुजुर्ग आदमी. दोनों उसका दिल जीतना चाहते हैं, लेकिन वह किसी की ही हो सकती है. श्लोक शर्मा की इस फिल्म में प्यार की जंग दिखेगी.
ड्यूस (Deuce)
चिंतन रूपारेल की इस फिल्म में एक मां-बेटे की कहानी है, जो एक दूसरे के विपरीत जा रहे हैं. दोनों के बीच विचारों की लड़ाई है. दोनों जिंदगी के अलग-अलग पहलू लेकर चल रहे हैं. कौन जीतेगा इस लड़ाई में.
द लास्ट डे
हॉस्टल और पीजी में रहने वाले लोग अपने रूम पार्टनर से काफी परेशान रहते हैं. लेकिन अधिराज बोस की इस फिल्म में कुछ अलग ही सीन देखने को मिलेगा. यह शॉर्ट फिल्म उन दो दोस्तों की कहानी है जो कभी एक साथ रहते थे लेकिन जब उनमें से एक अपना सामान लेकर जाने लगा तो उनके बीच हुई जो आखिरी बातचीत हुई उसे सुनकर कोई भी रो देगा.
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
