किसी अवॉर्ड फंक्शन में क्यों नहीं जाते आमिर ख़ान, जन्मदिन पर जानिए ज़िंदगी से जुड़ी कुछ ख़ास बातें

14 मार्च 1965 को जन्मे आमिर खान आज 53 साल के हो गए हैं। उनकी जिंदगी में कई ऐसी बाते हैं जिनके बारे में उनके फैंस को नहीं पता। आमिर के इस जन्मदिन पर जानिए उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें...
आमिर खान ने जबसे फिल्मी दुनिया में अपने करियर की शुरुआत की तबसे आजतक न जाने कितनी सुपरहिट फिल्में दीं लेकिन इसके बावजूद वे आजतक कभी किसी अवॉर्ड फंक्शन में शामिल नहीं हुए। उनके इस फैसले की चर्चा अक्सर होती रहती है। आमिर खान को उनके फिल्मी करियर में अब तक 17 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है लेकिन इसके बावजूद कभी किसी अवॉर्ड समारोह में शामिल नहीं हुए।
दरअसल, बात 1990 की है, इस दौरान आमिर खान की फिल्म 'दिल' रिलीज हुई थी और सनी देओल की 'घायल'। आमिर को उम्मीद थी कि उन्हें फिल्म 'दिल' के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और आमिर की जगह सनी देओल को फिल्म 'घायल' के बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिल गया। आमिर इस बात से बेहद नाराज हुए और उन्होंने कसम खाई कि आगे से वे किसी भी अवॉर्ड शो में नहीं जाएंगे।

- आमिर खान को प्रैंक करना बहुत पसंद है। वह अपने को-स्टार के साथ अक्सर मजाक में उनकी टांग खींचते रहते हैं। आमिर खाना अकेले ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने मैडम तुसाद म्यूजियम में अपनी वैक्स की प्रतिमा लगवाने से मना कर दिया था।अपने बचपन के दिनों में आमिर खान को खेलों से बहुत लगाव था और वह महाराष्ट्र राज्य में राज्य स्तर के टेनिस प्लेयर भी रह चुके हैं। आमिर खान ने अपने करियर में सिर्फ एक ही म्यूजिक वीडियो में काम किया है और वह 2003 में आया रूप कुमार राठौर का 'जब भी चूम लेता हूं' था। आमिर को बचपन में उनके परिवार के लोग कन्हैयालाल कहकर बुलाते थे। ऐसा इसलिए क्योंकि बचपन में वह हमेशा लड़कियों के बीच घिरे रहते थे। आमिर खान को नहाना पसंद नहीं है। वह कहते हैं कि मैं अंदर से बहुत क्लीन आदमी हूं। हालांकि बारिश में भीगने में उन्हें मजा आता है। 'गुलाम' फिल्म की शूटिंग के दौरान तो आमिर कई दिनों तक नहीं नहाए थे। उनकी पत्नी किरण राव के मुताबिक, आमिर को ईटिंग डिसऑर्डर है और वो पूरे दिन कुछ न कुछ खाते रहते हैं।फराह खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' के टाइटल ट्रैक के लिए फराह ने उन्हें अप्रोच किया था लेकिन आमिर उस वक्त शूटिंग में व्यस्त थे और उन्होंने इस गाने में काम करने से मना दिया। इस गाने में फिल्म इंडस्ट्री के लगभग आधे सितारों ने कैमियो किया था।2003 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। 2010 में उन्हें पद्म भूषण से नवाजा गया।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
