संजू के बाद अब मधुबाला के ऊपर बनेगी फिल्म

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म के बाद एक और बायोपिक लाइन में है। बीते जमाने की दिग्गज और लेजेंडरी एक्ट्रेस मधुबाला की जिंदगी पर आधारित फिल्म बनने वाली है।
मधुबाला की छोटी बहन मधुर बृज भूषण ने बायोपिक बनाए जाने की जानकारी दी है। मिड डे से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''कई फिल्ममेकर्स ने इस आइडिया पर अपनी दिलचस्पी दिखाई है लेकिन अभी तक किसी डायरेक्टर के नाम पर फैसला नहीं हुआ है। मैं एक कंसलटेंट की तरह टीम में काम करूंगी। हम फिल्म की शूटिंग अगले साल तक शुरू करेंगे।''
कहा जाता है कि फिल्मी पर्दे के पीछे मधुबाला की जिंदगी काफी परेशानियों से घिरी रही। उनकी बहन ने भरोसा दिलाया है कि मूवी में ईमानदारी से मधुबाला के जीवन के उतार-चढ़ाव को दिखाया जाएगा। वे कहती हैं, ''मैं अपनी बहन की जिंदगी के सभी राज खोलूंगी। उनका दिलीप कुमार संग अफेयर, किशोर कुमार से शादी। हम चीजों को इस तरीके से दर्शाएंगे कि किसी की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे।'' जब दिलीप कुमार ने भरी अदालत में कहा, 'मैं मधुबाला से प्यार करता हूं'
अभी तक फिल्म की स्टारकास्ट पर फैसला नहीं हुआ है। ये सब तभी होगा जब डायरेक्टर का नाम तय होगा। भूषण अपनी बहन की जिंदगी पर बायोग्राफी लिखेंगी। मधुबाला ने कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें मुगल-ए-आजम, चलती का नाम गाड़ी, मिस्टर एंड मिसेज 55, महल आदि शामिल हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
