शाओमी रेडमी नोट 5 और नोट 5 प्रो लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने रेडमी नोट 5 भारत में लॉन्च कर दिया है। शाओमी रेडमी नोट 5 को भारत में 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट में पेश किया गया है। बता दें कि नया शाओमी रेडमी नोट 5 पिछले साल के रेडमी नोट 4 का अपग्रेड वेरिएंट है। यह फोन ब्लैक, गोल्ड, रोज गोल्ड और ब्लू कलर वेरिएंट में मिलेगा।
शाओमी रेडमी नोट 5 की कीमत व लॉन्च ऑफर
शाओमी के इस स्मार्टफोन को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। 3 जीबी रैम/32 जीबी वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये जबकि 4 जीबी रैम/64 जीबी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। कंपनी ने एक अल्ट्रा स्लिम केस भी ऑफर किया है जो फोन के साथ ग्राहकों को मुफ्त मिलेगा। कंपनी का दावा है कि कम रोशनी में भी इससे अच्छी फोटोग्राफी की जा सकती है। इसमें अपर्चर एफ/2.2, 1.25 माइक्रॉन पिक्सल साइज़, पीडीएफ और एक एलईडी फ्लैश कैमरा दिया गया है। कंपनी का दावा है कि कैमरे से अंधेरे में भी अच्छी क्वालिटी की तस्वीर ली जा सकेगी और यह काफी शार्फ और ब्राइट पिक्चर्स लेता है।
फ्रंट कैमरा भी एलईडी लाइट के साथ दिया गया है। इसमें ज्यूल पाइरोलिटिक ग्रेफाइट शीट दी गई है जिससे इसके सरफेस का तापमान 2 डिग्री तक कम हो जाएगा। कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। रेडमी नोट 4 की तुलना में यह फोन कम गर्म होगा। इसे 380 वोल्टेज तक की लाइट पर चार्ज किया जा सकेगा। रेडमी नोट 5 के डिजाइन कैमरा और क्वालिटी पर काम किया गया है। फोन को दमदार बनाने के लिए इसमें स्नैपड्रेगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथअल्ट्रा स्लिम केस भी फ्री मिल रहा है। रेडमी नोट 5 की मोटाई 8.5 मिलीमीटर है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच बैटरी है। फोन का डाइमेंश 158.50 x 75.45 x 8.05 मिलीमीटर और वज़न 180 ग्राम है। फोन में सभी स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फ़ीचर जैसे 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी दिए गए हैं।
रेडमी नोट 5 प्रो की कीमत
इसके साथ ही रेडमी नोट 5 प्रो को भी कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें 6जीबी की LPDDR4X रैम दी गई है। रेडमी नोट 5 प्रो में 636 स्नैपड्रेगन प्रोसेसर दिया गया है। यह दुनिया का पहला फोन है जिसमें यह प्रोसेसर दिया गया है। रेडमी नोट 5 प्रो में आई फोन X की तरह डुअल रियर कैमरा दिया गया है। रेडमी नोट 5 में शानदार फ्रंट कैमरा दिया गया है। इससे बैकग्राउंट को ब्लर भी किया जा सकता है। इसकी कीमत 16,999 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 4GB रैम और 64GB रैम वाले वेरिएंट को 13,999 रुपए में लॉन्च किया गया है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
