शियोमी ने लांच किया रेडमी 6 प्रो, ये हैं फीचर्स

शियोमी रेडमी 6 प्रो लॉन्च हो गया है, ये स्मार्टफोन कंपनी का पहला ऐसा फोन है, जो 19:9 रेशियो जैसी बड़े और नॉच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इस फोन में AI से लैसे डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो फोटो क्लिक करते समय सीन के हिसाब से अपने आप एडजस्ट हो जाएगा।
ऐसा होने पर यूज़र्स बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकेंगे, फोन में AI फेस अनलॉक के साथ AI पोर्टेट मोड भी दिया गया है, जो DSLR की तरह बूकेह इफेक्ट देने में मदद करता है।
शियोमी Redmi 6 Pro की शुरुआती कीमत 999 चीनी युआन (करीब 10,400 रुपये) है। फोन को 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, 4 जीबी रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 4GB वेरिएंट की कीमत 1,199 चीनी युआन (करीब 12,500 रुपये) है। 4GB रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,299 चीनी युआन (करीब 13,600 रुपये) है। फोन को ब्लैक, ब्लू, गोल्ड, पिंक और लाल रंग वेरिएंट में उतारा गया है।
रेडमी 6 प्रो एंड्रॉयड पर बेस्ड मीयूआई 9 पर काम करता है। इसमें 5.84 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है, ये ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर चलता है। पावर के लिए Xiaomi Redmi 6 Pro में 4000 mAh की बैटरी है। Xiaomi रेडमी 6 Pro में 12+5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है, जो पीडीएएफ, एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट कैमरा भी 5 मेगापिक्सल का है, जो एआई पोर्ट्रेट मोड और एचडीआर मोड के साथ आता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
