यूपी बना देश का सबसे ज्यादा निवेश और रोजगार उपलब्ध कराने वाला राज्य

उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन बनाने के सपने को साकार करने के लिए सीएम योगी लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी का परिणाम है कि यूपी देश का सबसे ज्यादा निवेश और रोजगार उपलब्ध कराने वाला पहला राज्य बन गया है। यह मुकाम यूपी को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत मिला है। इतना ही नहीं प्रदेश में विभिन्न विभागों की 21 से ज्यादा नई नीतियां लागू की गई हैं जिसकी वजह से यूपी आज ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में 14वें से दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। इसी का नतीजा है कि पिछली कई सरकारों की तुलना में प्रदेश में पहली बार चार लाख 68 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आए हैं, जिसमें तीन करोड़ से अधिक के प्रस्तावों पर काम भी शुरू किया जा चुका है। उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद सीएम योगी ने राज्य के नाम एक और रिकॉर्ड बना दिया है।
पीएमईजीपी में राष्ट्रीय स्तर पर सभी राज्यों ने 91 फीसदी उपलब्धि दर्ज की है। राष्ट्रीय स्तर पर 2867 करोड़ इसका लक्ष्य रखा गया था जिसके सापेक्ष 2603 करोड़ रुपए की ही पूर्ति हुई है। जबकि उत्तर प्रदेश में 110 फीसदी की उपलब्धि दर्ज की गई है। उत्तर प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड ने 110 करोड़ के सापेक्ष 148 करोड़, जिला उद्योग केंद्र 146 करोड़ के सापेक्ष 165 करोड़, खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने 77 करोड़ के सापेक्ष 51 करोड़ रुपए की उपलब्धि दर्ज की है। वहीं, उत्तर प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला उद्योग केंद्र, खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने मिलकर इकाईयों को करीब 366 करोड़ रुपए सब्सिडी के रूप में दिए हैं, जबकि लक्ष्य 334 करोड़ रुपए ही निर्धारित था। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों को पीएमईजीपी में दिए गए लक्ष्य की पूर्ति न कर पाने वाले राज्यों के बचे पैसों से यूपी में अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया है।
वहीं, एमएसएमई के अपर मुख्य सचिव डॉ. नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में पीएमईजीपी के तहत देश में सबसे ज्यादा उद्योग लगे हैं। पीएमईजीपी में वित्त वर्ष 2021-22 में 110 फीसदी की वृद्धि हुई है। पिछले एक साल में 1464 करोड़ रुपए के पूंजी निवेश से 11,107 इकाईयां स्थापित हुई हैं और प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 96 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिला है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
