IIM के पूर्व छात्र ने खोली अनोखी दुकान, न सेल्समैन न बिलिंग का झंझट

सुपर बाजार, मल्टी रिटेल स्टोर्स और शॉपिंग कॉम्पलेक्स में भीड़ के बीच पहले सामान खरीदने और फिर बिलिंग की लाइन में लगे हुए आपको शायद यह ख्याल आया हो कि कोई ऐसा स्टोर हो जहां बिलिंग का झंझट न हो। कुछ ने तो यहां तक कल्पना की होगी कि स्टोर में कोई न हो, आप सामान उठाएं और घर चले आएं। आईआईएम बेंगलुरु के एक पूर्व छात्र पीसी मुस्तफा ने ऐसे लोगों की कल्पना को सच कर दिखाया है।
मुस्तफा ने एक ऐसा स्टोर खोला है, जहां न कोई मालिक है न मैनेजर। पेमेंट स्टोर में ही करना हो या घर जाकर, यह विकल्प भी यहां मौजूद है। कुल मिलाकर, वहां न कोई टोकने वाला है न ही पूछने वाला। कंपनी का नाम है आईडी फ्रेश फूड।
10 साल पहले बनी थी कंपनी
मुस्तफा ने 10 साल पहले अपने चार भाइयों से साथ मिलकर इस कंपनी की नींव रखी थी और अब जाकर उन्होंने आईडी ट्रस्ट शॉप के नाम से बेंगलुरु में ही स्टोर भी खोल लिया है।
कंपनी ने रेजिडेंशियल कॉम्पलेक्स, सॉफ्टवेयर पार्क्स और कॉर्पोरेट दफ्तरों में विजी कूलर लगाने शुरू कर दिए हैं, जिनमें से आप अपनी जरूरत का सामान निकाल सकते हैं। पैसे भी वहीं रखे बॉक्स में डाल सकते हैं। यहीं नहीं, अगर आप पर्स भूल आए हैं या पूरे पैसे नहीं हैं तो बाद में भी पेमेंट कर सकते हैं। न इन कूलरों के पास कोई सेल्समैन रखा गया है और न ही इन कूलरों में सीसीटीवी कैमरा ही लगाया गया है।
17 ट्रस्ट शॉप्स की हो गई शुरुआत
मुस्तफा ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया कि उन्होंने बेंगलुरु में 17 ऐसी ट्रस्ट शॉप्स शुरू की हैं और आने वाले दिनों में वह मुंबई, चेन्नै व हैदराबाद में भी अपने स्टोर्स खोलेंगे। उन्होंने कहा, 'ट्रस्ट शॉप्स का आइडिया आए दिन आने वाली सकारात्मक खबरों को पढ़कर आया। हमारे लिए यह प्रॉजेक्ट जिंदगी में काफी अहमियत रखता है। अगर हम कामयाब हुए तो मुमकिन है कि समाज में भरोसे की एक लहर पैदा हो सकेगी और हमारा मकसद भी पूरा हो जाएगा।'
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
