उबर ने लांच किया नया ऐप, मिलेंगे ये फायदे

राइड शेयरिंग कंपनी Uber ने अपने Uber Lite एंड्रॉयड ऐप को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये नया ऐप ओरिजनल ऐप का ही छोटा वर्जन है। इस ऐप का साइज केवल 5MB है और ये 2G नेटवर्क पर चलने वाले किसी बेसिक एंड्रॉयड फोन पर भी काम करेगा।
फिलहाल इस ऐप को जयपुर, हैदराबाद और दिल्ली में लांच कराया गया है और इस गर्मी तक भारत के अन्य शहरों में भी इसका विस्तार किया जाएगा। भारत में कनेक्टिविटी की समस्या को ध्यान में रखते हुए नए ऐप का इंटरफेस इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये लिमिटेड डेटा प्लान वाले यूजर्स के लिए भी काम करेगा। इस ऐप में बेसिक फीचर्स दिए गए हैं जिससे यूजर्स अपनी राइड तेजी से बुक कर पाएंगे। इसमें रियल टाइम कार ट्रैकिंग के साथ मैप व्यू नहीं दिया गया है। साथ ही ये नेटवर्क चले जाने पर राइडर को तलाशने के लिए GPS लोकेशन का इस्तेमाल करता है।
Uber Lite के जरिए राइडर्स कैश के रूप में भुगतान कर सकते हैं, उन्हें कार्ड या पेटीएम अकाउंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा इस ऐप में शहर की मुख्य जगहें cache के रूप में सेव रहेंगी ताकि ये ऑफलाइन होने पर भी नजर आएं। ऐप के जरिए कैब मुहैया कराने वाली कंपनी Ola ने भी पिछले साल दिसंबर में अपने ऐप का 'लाइट' वर्जन लॉन्च किया था ताकी ये स्लो इंटरनेट में भी काम कर सके। ये ऐप Google Play पर डाउनलोड कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
