कानपुर स्थित बंथर में दो दिवसीय शू टेक प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

कानपुर के बंथर में कानपुर लेदर काम्प्लेक्स में बुधवार से दो दिवसीय शू टेक प्रदर्शनी व क्रेता-विक्रेता का आयोजन शुरू हुआ है। पहले दिन ही यहाँ मिले 150 करोड़ के आर्डर से चर्म उत्पाद उधमियों ने अपनी झोली भरी। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के 65 चर्म उत्पाद निर्माताओं ने 80 स्टाल लगाए। कानपुर के अलावा दिल्ली, चेन्नई, आगरा, आदि शहरों से प्रतिभागी उपस्थित रहे।

इंडियन फुटवियर कम्पोनेंट्स एसोसिएशन के शू टेक 2024 के 14 वें संस्करण का शुभारंभ सुपरहाउस ग्रुप के चेयरमैन मुखतरुल अमीन सीएलई के चेयरमैन राजेन्द्र जालान ने किया। अमीन ने कहा कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में जूते कि मांग में व्रद्धि से फुटवियर कम्पोनेंट्स के व्यापार कि काफी संभावना है। बाजार में मार्केट शेयर बढ़ाने कि संभावनाएं बढ़ जाती है। कानपुर में पिछले कुछ वर्षों में फूटवेयर के निर्माण में काफी तरक्की हुई है।

दो दिनों तक चलेगा लेदर मेला

अगर आप चमड़े के प्रोडक्ट्स के शौकीन हैं,  तो आपके पास सुनहरा अवसर है। आप जूता बेल्ट बैग खरीद सकते हैं। कानपुर के बंथर में इन्हें खरीदने का आपको मौका मिलेगा। यहां पर चार दिनों तक प्रदेश का सबसे बड़ा लेदर मेला शुरू हो गया है।

कानपुर में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाला यह मेला 17 अक्टूबर तक चलेगा। यह लेदर मेले का 14वां संस्करण है। इस लेदर मेले में न सिर्फ लोगों को लेदर के प्रोडक्ट खरीदने का मौका मिलेगा, बल्कि यहां पर उद्यमी भी अपने नए-नए प्रॉडक्ट्स को प्रदर्शित कर सकेंगे।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.