लॉन्च हुआ टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 का रेस एडिशन
Posted By: Anusha Mishra
Last updated on : September 07, 2018

दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी टीवीएस मोटर्स ने पर्ल व्हाइट कलर में अपाचे आरटीआर 180 का रेस एडिशन भारतीय बाजार में पेश कर दिया गया हैं। बाइक की कीमत पर नजर डाले तो दिल्ली में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 83,233 रुपये है। अपाचे 180 का नया एडिशन पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में आएगा और इसमें रेसिंग इंस्पायर्ड बॉडी ग्राफिक्स होंगे। रेड एडिशन, इस बाइक के रेगुलर मॉडल से 550 रुपये महंगा होगा। रेड एडिशन में पेटल डिस्क ब्रेक्स स्टैंडर्ड के रूप में आ रहे हैं। इसके अलावा, बाइक के फ्यूल टैंक पर एक नया 3D TVS लोगो लगाया गया है।
बाइक के इंजन की बात करे तो कंपनी फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक से लैस इस बाइक में फ्यूल टैंक में थ्रीडी टीवीएस लोगो और व्हील रिम पर टीवीएस रेसिंग ब्रांडेड स्टीकर है। इसका डैशबोर्ड डिजिटल है और ब्लू बैकलिट डिस्पले है। इसमें 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे का स्पीड रिकॉर्डर, लैप टाइमर और सर्विस इंडिकेटर है। इसमें 177.4 सीसी भसगल सिलेंडर,4 स्ट्रोक इंजन है। इंजन 8,500 आरपीएम पर ज्यादा से ज्यादा 16.62 पीएस की पावर को जनरेट करता है और 6,500 आरपीएम पर 15.5 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। लॉन्च के दौरान कंपनी ने यह दावा किया था कि टीवीएस की यह बाइक 0 से 60 केएमपीएच सिर्फ 4.64 सेकंड्स में पहुंच जाती है और इसकी टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटा है। बता दें कि यह माना जा रहा है कि टीवीएस ने अपनी बाइक आपाची आरटीआर को बजाज पलसर 180 को टक्कर देने के लिए उतारा है।संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
