बैंकर पति के साथ मिलकर 'ये है मोहब्बतें' की शगुन लगा रही हैं बिजनेस में तड़का

'ये है मोहब्बतें' की शगुन यानी अनीता हसनंदानी अपने रोहित रेड्डी के साथ मिलकर बिजनेस में उतर रही हैं। इसके लिए अनीता ने पिछले दिनों एक फोटोशूट भी करवाया था। इन दोनों का बिजनेस मूलत: बैग का है।
ऑनलाइन होगा बिजनेस
'बैग टॉक' नाम से शुरू हो रहे इस बिजनेस की शुरुआत इन दोनों ने ऑनलाइन करने की सोची है। इसकी वेबसाइट 24 फरवरी को लॉन्च होगी। इनके इस बिजनेस की खासियत यह है कि इन लोगों ने सभी बड़ी कंपनियों से कॉन्ट्रैक्ट करने के साथ-साथ एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट भी किए है। इन लोगों का अभी हाल ही में जॉन्टी रोड्स से करार हुआ।
शगुन लगा रही है मॉडलिंग का तड़का
अपने प्रोडक्ट के प्रचार के लिए इस कंपनी की को-फाउंडर अनीता हसनंदानी खुद मॉडलिंग का भी काम कर रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अनीता ब्रांडिंग और प्रमोशन का काम देखेंगी और उनके पति प्रोडक्शन और मार्केटिंग का काम देख रहे हैं।
इन दोनों से एक मुलाकात
कैसे मिले ये दोनों
आपको बता दें कि अनीता और रोहित साल 2013 में शादी के बंधन में बंधे थे। इन दोनों की प्रेमकहानी एक सपने के सच होना जैसा है। बता दें कि अनीता और रोहित एक ही जिम में जाते थे और रोहित को अनीता का अंदाज काफी पंसद आया। उसके बाद एक दिन रोहित ने अनीता को एक पब के बाहर देखा वहीं पर उनकी पहली बातचीत हुई थी। एक कॉमनफ्रेंड के जरिए दोनों की मुलाकात फिर से हुई। उसी दौरान अनीता को इस बात का अंदाजा हुआ कि रोहित मिस्टर परफेक्ट है। बस फिर क्या था मुलाकातों का दौर शुरु हुआ और बात शादी तक आ पहुंची।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
