Transrail Lighting IPO का अलॉटमेंट 24 दिसंबर को पूरा होने की संभावना है। यह 839 करोड़ रुपये का इश्यू 23 दिसंबर को बंद हुआ और इसे अंतिम दिन 80.80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। आईपीओ का प्राइस बैंड 410-432 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।
जिन निवेशकों ने Transrail Lighting IPO के लिए आवेदन किया था, वे Link Intime, NSE और BSE की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।
Link Intime पर स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया
- Link Intime की वेबसाइट पर जाएं।
- ड्रॉपडाउन मेन्यू से कंपनी का चयन करें।
- PAN, एप्लिकेशन नंबर या DP क्लाइंट आईडी जैसे विवरण भरें।
- ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
- आपकी अलॉटमेंट डिटेल्स स्क्रीन पर दिख जाएंगी।
NSE पर स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया
- NSE की वेबसाइट पर जाएं।
- अपने विवरण का उपयोग कर रजिस्टर करें।
- ‘Transrail Lighting’ का चयन करें।
- IPO एप्लिकेशन नंबर जैसी जानकारी भरें।
- ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर अलॉटमेंट स्टेटस दिख जाएगा।
BSE पर स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया
- BSE की वेबसाइट पर जाएं।
- ‘Investors’ विकल्प पर क्लिक करें।
- ‘Status of Issue Application’ चुनें।
- ‘Application Status Check’ पर क्लिक करें।
- ‘Equity’ को सेलेक्ट करें और जरूरी विवरण भरें।
- PAN नंबर दर्ज करें और ‘Search’ पर क्लिक करें।
- आपका स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा।
Transrail Lighting IPO का GMP और लिस्टिंग डेट
ग्रे मार्केट में Transrail Lighting के शेयर 192 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। यह लिस्टिंग डे पर लगभग 45% का लाभ दिखा रहा है। शेयरों की लिस्टिंग 27 दिसंबर को BSE और NSE पर होगी।