पूरे देश में एक ही कीमत पर बिकेगी टोयोटा की ये नई कार

टोयोटा की नई सेडान कार यारिस (Yaris) इंडियन मार्केट में लॉन्च हो गई है। यह कार पहली बार ऑटो एक्सपो 2018 में सामने आई थी। कार की कीमत 8.75 लाख रुपये से लेकर 14,07,000 रुपए है।
इस कार की खास बात यह है कि इसकी कीमत पूरे देश में एक ही रहेगी। कंपनी ‘वन नेशन वन प्राइस’ की नीति लेकर आगे बढ़ रही है। टोयोटा देश में पहली कार कंपनी होगी जो ऐसा करने जा रही है। बस रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन राज्य की मौजूदा दर के आधार पर तय होगा। अभी कंपनी की तरफ से इसका पेट्रोल वर्जन उतारा गया है, आने वाले समय में इसका डीजल वेरिएंट भी आ सकता है। नई कार की बुकिंग 50 हजार रुपये में होगी। टोयोटा यारिस के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14.07 लाख रुपये है।
बाजार में इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज, होंडा सिटी और हुंडई वर्ना जैसी कारों से होगा। इस सेग्मेंट की कार में पहली बार टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम में गेस्चर कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर सीट स्पलिट, रूफ माउंटेड रियर एसी वेंट्स, ऐम्बियंट लाइटिंग, फ्रंट पार्किंग सेंसर और पैडल शिफ्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
कार को चार अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, इनमें मैन्युअल और सीवीटी ऑटोमेटिक दोनों तरह के ऑप्शन हैं। कार में 1.5 लीटर का 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है जो 107 वीएचपी की पावर और 140 न्यूटन-मीटर टॉर्क जनरेट करता है। कार में सेफ्टी का भी पूरी तरह से ध्यान रखा गया है। तेज रफ्तार पर कंट्रोल करने के लिए यारिस के चारों व्हील्स में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
