आज यूपी समेत इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, ये है कारण

अगर आपको आज बैंक से जुड़ा कोई काम करना है तो ये खबर आपके काम की है। दअरसल, अगर आज किसी काम से बैंक जाने वाले हैं तो आपका काम अटक सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि गुरुवार 23 मई 2024 को बैंकों में छुट्टी होने के कारण किसी भी तरह का कामकाज नहीं होगा और बैंक बंद रहेंगे। RBI की छुट्टियों के लिस्ट के मुताबिक देश के कई राज्यों में बैंकों में छुट्टी है। इसके अलावा इस हफ्ते बैंक अलग-अलग कारणों से 25 और 26 मई को भी बंद रहने वाले हैं।

दिल्ली-लखनऊ समेत यहां बंद रहेंगे बैंक

RBI द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा के दिन अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, राजपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

मई में इतने दिन और बैंक रहेंगे बंद

25 मई, 2024 को चौथे शनिवार के कारण देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 26 मई को रविवार के कारण बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में अगर आपको बैंक संबंधित को जरूरी काम पूरा करना है तो आरबीआई के छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक ही अपने काम की प्लानिंग करें।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.