इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड ओकाया ने भारत में अपनी हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक Ferrato Disruptor को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दिल्ली में इस बाइक की कीमत 1.40 लाख रुपये रखी है। यह कीमत इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी मिलने के बाद की है।
यह एक फुल फेयरिंग के साथ आने वाली स्पोर्ट्स बाइक जैसी दिखती है। इसे फुल चार्ज करने पर 129 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। कंपनी ने इसमें 4 Kwh की बैटरी का इस्तेमाल किया है जिसे पूरी तरह चार्ज होने में काफी कम समय लगता है। इस ई-बाइक की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है.
बस 25 पैसे में चलेगी एक किलोमीटर
Ferrato Disruptor को चलाने का खर्च काफी कम है। इस बाइक को एक बार फुल चार्ज करने का खर्च महज 32 रुपये है। यानी केवल 32 रुपये में इसे 129 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इस हिसाब से यह ई-बाइक मात्र 25 पैसे के खर्च में एक किलोमीटर तक चल सकती है जो कि पेट्रोल से चलने वाले किसी भी बाइक या स्कूटर से सस्ता है।