हवाई सफर करने वालों के लिए अच्छा मौका, ये कंपनियां दे रहीं हैं टिकट पर बड़ी छूट

हवाई जहाज से यात्रा करने वालों के लिए अच्छा मौका है। इस समय कई एयरलाइन कंपनियां डिस्काउंट ऑफर देकर ग्राहकों को लुभा रही है। अगर आपको भी हवाई यात्रा करनी है तो
कंपनी की वेबसाइट व ऐप के जरिए इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। गोएयर घरेलू रूट्स के लिए 991 रुपए (सभी कर समेत), जेट एयरवेज 1170 रुपए (सभी कर समेत) व एयर एशिया भी चुनिंदा रूट्स पर 1999 रुपए (सभी कर समेत) में टिकट दे रहा है।
ये हैं कंपनियों के ऑफर
गोएयर नए ऑफर के मुताबिक कुछ रूट्स पर 991 रुपये में टिकट दे रही है। आप चाहें तो 20 मार्च तक टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 10 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं। इस ऑफर में बागडोगरा से गुवाहाटी तक के लिए टिकट 991 रुपए में, चेन्नई से कोच्चि तक के लिए 1120 रुपए, लखनऊ से दिल्ली तक के लिए 1205 रुपए, चंडीगढ़ से दिल्ली 1254 रुपए, दिल्ली से लखनऊ तक के लिए 1294 रुपए, दिल्ली से चंडीगढ़ कर के लिए 1616 रुपए, दिल्ली से अहमदाबाद के लिए 2489 रुपए आदि में टिकट उपलब्ध है।
एयर एशिया का ऑफर
एयर एशिया के ऑफर के तहत 1499 रुपये में चुनिंदा घरेलू रूट्स पर टिकट उपलब्ध है। इसके तहत 25 मार्च 2018 तक टिकट बुक की जा सकती है। ऑफर के तहत रांची से कोलकता तक 1499 रुपये, कोच्ची से बेंगलुरू 1499 रुपये, भुवनेश्वर से बेंगलुरू तक के लिए 2499 रुपये, रांची से नई दिल्ली तक 2999 रुपये, कोच्ची से बेंगलुरू 1499 रुपये, गुवाहाटी से नई दिल्ली तक के लिए 3999 रुपये आदि में टिकट उपलब्ध है।
जेट एयरवेज का ऑफर
जेट एयवेज 1170 रुपये की शुरुआती कीमत में टिकट दे रहा है। इस ऑफर के लिए आप 25 मार्च तक बुकिंग कर सकते हैं। जेट एयरवेज घरेलू रूट्स पर 1170 रुपए की शुरुआती कीमत पर टिकट दे रहा है। इनमें बागडोगरा से गुवाहाटी तक 1170 रुपए, गुवाहाटी से बागडोगरा तक 1527 रुपए, इंफाल से गुवाहाटी 1700 रुपए, गुवाहाटी से इंफाल 2057 रुपए, बेंगलुरू से इंदौर के लिए 2601 रुपए, इंफाल से कोलकाता तक के लिए 3170 रुपए की शुरुआती में टिकट उपलब्ध हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
