पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई गिरावट, घर बैठे ऐसे पता करें आपके शहर में क्या है दाम

पेट्रोल-डीजल

पिछले दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमत 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,012 रुपये प्रति बैरल रह गई। अभी कच्चे तेल की कीमत 83.90 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गई है। इसी बीच तेल कंपनियों की तरफ से 6 जुलाई 2024 के लिए पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी की जा चुकी हैं। आइए जानते हैं देश के महानगरों और कुछ चुनिंदा शहरों में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत कितनी हो गई है।

बाजार में क्या है कच्चे तेल का दाम?

कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से कारोबार में शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमत 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,012 रुपये प्रति बैरल रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का जुलाई माह में डिलिवरी होने वाला अनुबंध 12 रुपये या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,012 रुपये प्रति बैरल रह गया। इसमें 6,895 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 83.90 डॉलर प्रति बैरल हो गया जबकि ब्रेंट क्रूड का दाम 0.08 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 87.36 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

जानें महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर पेट्रोलडीजल
दिल्ली94.7287.62
मुंबई104.2192.15
कोलकाता103.9490.76
चेन्नई100.7592.32
बेंगलुरु99.8485.93
लखनऊ94.6587.76
नोएडा94.8387.96
गुरुग्राम95.1988.05
चंडीगढ़94.2482.40
पटना105.1892.04

 मार्च में घटाई गई थीं कीमतें

15 मार्च को भारत सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी कटौती की थी। इसके तहत दोनों के ही भाव 2 रुपये प्रति लीटर घटाए गए थे। केंद्र सरकार की तरफ से लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए ये कटौती की गई थी. अब चुनाव खत्म हो चुके हैं और ये देखना दिलचस्प होगा कि कब तक पेट्रोल-डीजल के दाम कम ही बने रहते हैं।

बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं। घर बैठे भी आप तेल के भाव को चेक कर सकते हैं। 

ये है तरीका

आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं। इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा।  अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं।

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.