बजाज को पीछे छोड़ ये मोटरसाइकिल कंपनी बनी लोगों की दूसरी पंसद

अप्रैल महीने में होंडा 2 व्हीलर्स ने अपनी बिक्री में 18 फीसद की बढ़ोत्तरी हासिल की और इसी के साथ ही कंपनी ने बजाज ऑटो को बिक्री के मामले में पीछे छोड़कर देश की दूसरी बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी बनने का सपना पूरा किया।
अप्रैल महीने में कंपनी ने 6,81,888 वाहनों की बिक्री करते हुए 18 फीसद की ग्रोथ दर्ज की। जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 5,51,732 यूनिट्स का था। जानकारी के लिए बता दें की इस समय पहले नंबर पर हीरो मोटोकॉर्प है जिसने अप्रैल में 16.5 फीसदी की ग्रोथ के साथ 6,94,022 वाहनों की बिक्री की। जबकि 4,15,168 वाहनों की बिक्री पर बजाज ऑटो को तीसरा स्थान मिला होंडा के मुताबिक अप्रैल में उसने पहली बार 6 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेचीं हैं। जिसमें पहली बार स्कूटर सेल्स 4 लाख से ज्यादा हो गई है, जो 15 फीसद बढ़कर 4,23,527 यूनिट हो गई है।
अप्रैल महीने में हीरो मोटोकॉर्प ने 16.5 फीसद की वृद्धि के साथ अप्रैल 2018 में 694,022 यूनिट्स की बिक्री की है। इससे बीते वर्ष समान अवधि मे कंपनी ने 595,706 यूनिट्स की बिक्री की थी। वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान कंपनी ने मार्च महीने में अब तक की सबसे अच्छी बिक्री की है, कंपनी ने इस दौरान 730,473 यूनिट्स बेची हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
