13 मई से शुरू होगी इस फोन की प्री बुकिंग, मिलेंगे ये ऑफर्स

OnePlus भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6, 17 मई को लॉन्च कर रही है। इसे Fast AF (Fast n First) का नाम दिया गया है, ऐमेज़ॉन पर यह सेल 13-16 मई के बीच लगेगी। इस दौरान कस्टमर्स ई-गिफ्ट कार्ड खरीद सकते हैं।
ई-गिफ्ट कार्ड खरीदने वाले कस्टमर्स 21 और 22 मई को OnePlus 6 खरीद सकेंगे। इसके अलावा इन कस्टमर्स को 3 महीने की बढ़ी हुई वॉरंटी भी मिलेगी। OnePlus 6 को पहले खरीदने के लिए यूजर्स को 13 से 16 मई के बीच 1,000 रुपये का ई गिफ्ट कार्ड खरीदना होगा। कंपनी के मुताबिक योग्य यूजर्स को 1,000 रुपये का ऐमेज़ॉन पे कैशबैक भी दिया जाएगा।
इस सेल के बारे में वन प्लस इंडिया के जनरल मैनेजर विकास अग्रवाल ने कहा है, ‘एक बार फिर कम्युनिटी फर्स्ट पहल के तहत हम पहला Fast AF सेल शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसमें कई फायदे हैं और इससे कस्टमर्स दुनिया भर में सबसे पहले OnePlus 6 के खरीदार बन सकते हैं। ऐमेज़ॉन इंडिया के कैटेगरी मैनेजमेंट डायरेक्टर नूर पटेल ने कहा है, ‘ऐमेज़ॉन और वन प्लस दोनों ही कस्टमर फर्स्ट अप्रोच रखते हैं। इस अनोखे सेल के तहत कस्टमर्स को सिर्फ ऐमेज़ॉन पर OnePlus 6 खरीदने का मौका मिलेगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
