ये कंपनी दे रही है बेहतरीन ऑफर अब विदेशों में भी कर पाएंगे देर तक बात

अगर आपके दोस्त या रिश्तेदार विदेश में रहते हैं तो कंपनी आपके लिए जबरदस्त प्लान लेकर आई है। वोडाफोन ने VISA के साथ मिलकर एक जबरदस्त प्लान पेश किया है जिससे आप 20 देशों में अपने सिम का प्रयोग कर सकते हैं और बिना कोई एक्सट्रा चार्ज दिए किसी को भी कॉल कर सकते हैं।
कंपनी ने सोमवार को अपने पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए यह प्लान पेश किया है] इसमें जो भी कस्टमर्स वीजा प्रीपेड क्राड का प्रयोग करते हैं उन्हें 500 और 750 रुपये का वोडाफोन i-RoamFREE पैक मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 10 दिन और 28 दिन रहेगी। 28 दिनों वाले i-RoamFREE प्लान में 65 देश कवर होते हैं जिसकी कीमत 5000 रुपये है। इसमें वोडाफोन पोस्टपेड कनेक्शन रखने वाले वीजा ट्रैवल प्रीपेड कार्डहोल्डर्स को 750 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा और यह सर्विस 4250 रुपये की हो जाएगी। वहीं 10 दिनों वाले i-RoamFREE प्लान कस्टमर्स को 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा और इस प्लान की कीमत 3500 से घटकर 3000 रुपये हो जाएगी।
वोडाफोन i-RoamFREE प्लान 65 देशों को कवर करता है जिसमें 20 देशों के लिए अनलिमिटेड डेटा और कॉल फ्री होती है। इन देशों में अमेरिका, यूरोप, सउदी अरब, लंदन, सिंगापुर, थाईलैंड, न्यूजीलैंड शामिल हैं। वहीं 45 देशों में अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल और डेटा फ्री होता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
