क्या आप ये यकीन करेंगे की आप सिर्फ 150 रूपए में हवाई यात्रा कर सकते हैं। नहीं न लेकिन ये सच है की आप 150 रूपए में हवाई यात्रा कर सकते हैं। बता दें दो भारतीय शहरों के बीच फ्लाइट का किराया होटल के खाने, मूवी के टिकट से भी कम है। जी हां, ये किराया दो भारतीय शहरों के बीच हवाई जहाज की यात्रा का ही है।
असम के गुवाहाटी से अगर आपको मेघालय की राजधानी शिलांग के बीच फ्लाइट से यात्रा करनी है तो इसके लिए आपको ओला, उबर से भी कम कीमत चुकानी पड़ेगी। यकीन नहीं होगा कि इन दो शहरों के बीच हवाई जहाज का किराया महज 150 रुपये है। ये आपको हैरान करने वाला हो सकता है लेकिन ये सच है।
दो शहरों के बीच हवाई जहाज का किराया 150 रुपये?
एलायंस एयर की फ्लाइट दोनों शहरों के बीच उड़ान भरती है, जिसमें 50 मिनट का समय लगता है। दोनों शहरों के बीच का किराया चेक करने पर पता चला कि इसके लिए हमें 400 रुपये चुकाने हैं। हालांकि प्रोमो कोड का उपयोग करने पर सीधे 250 रुपये की छूट मिलती है और किराया महज 150 रुपये हो जाता है। हालांकि इसमें आपको सर्विस टैक्स जरूर देना होगा।
वहीं इन दोनों शहरों के बीच कैब से यात्रा करने के लिए कम से कम चार से पांच हजार रुपये चुकाने पड़ सकते हैं। गुवाहाटी और शिलांग के बीच हवाई दूरी कम है लेकिन सड़क मार्ग से जाने के लिए आपको कई घंटे लग सकते हैं। इसके साथ ही कम हवाई दूरी की वजह से इस रूट पर उड़ानें कम खर्चीली हैं। वहीं एलायंस एयर जैसी कम लागत वाली एयरलाइनें किराए को कम रखने में मदद करती हैं।
हालांकि ऐसा नहीं है कि 150 में ही आप हमेशा यात्रा कर पाएंगे लेकिन अधिकतर दिन एलायंस एयर अपने यात्रियों को कम कीमत पर यात्रा करवा रही है। इस रूट पर यात्रा के दौरान आप खूबसूरत नजारे देख सकते हैं। जब फ्लाइट पहाड़ों के ऊपर से उड़ान भरती है तो कई मनमोहक दृश्य देखने को मिलते हैं।
एलायंस एयर भारत की एक घरेलू एयरलाइन है, जो देश के कई शहरों के बीच फ्लाइट संचालित करती है। गुहावटी-शिलांग के अलावा बेंगलुरु से सलेम के लिए 525 रुपये, गुवाहाटी से पासीघाट के लिए 999 रुपये और लीलाबाड़ी से गुवाहाटी के लिए किराया 954 रुपये है।