यूपी में टेक्सटाइल में आ रहा उछाल

लखनऊ हरदोई के बीच विकसित होने वाले मेघा टेक्कस्टाइल पार्क में बड़े प्लांट्स लगाने का प्रस्ताव दिया है। अंबानी, वर्धमान, अरविंद मिल्स सहित देश भर के दिग्गज कारोबारी ब्रांच आने के लिए जमीन मांगी है।

इस टेक्कस्टाइल पार्क में एक दर्जन से ज्यादा बड़े उधयोग स्थापित होने का रास्ता साफ है। इसी के साथ यूपी न केवल देश का बल्कि बांग्लादेश कि रेडीमेड इंडरस्त्री को टक्कर देने कि तैयारी कर रहा है। हरदोई लखनऊ सीमा पर 1162 एकड़ पर बनने वाले मेगा टेक्कस्टाइल पार्क कि अब स्थापनाओं कि और सुविधाओं के लिए विकास कार्य शुरू हो चुके हैं।

पार्क कि हथबंदी के साथ सड़कों, पार्क, अध्यपगिक इकाइयों के लिए भूखंडों कि नाप जोक शुरू हो गई है। एमएसएमई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक मेघा टेक्सटाइल पार्क में इकाई लगाने के लिए देश के दिग्गज ब्रांच ने रुचि जाहीर कि है। अभी तक मुकेश अंबानी की रिलाइन्स, वर्धमान की आहूजा, इन लाइन और अरविंद मिल्स सहित एक दर्जन से ज्यादा बड़े उधयोग समूह ने निवेश में प्रस्ताव दिया।   

Zeen is a next generation WordPress theme. It’s powerful, beautifully designed and comes with everything you need to engage your visitors and increase conversions.