टाटा ने टिगोर को किया अपडेट, जानिए कौन सा फीचर बढ़ाया

कार बाजार में टाटा की टिगोर और टियागो काे काफी पसंद किया जा रहा है। सस्ती कारों के बाजार में कंपनी के ये दोनों ही मॉडल इस समय अच्छी बिक्री कर रहे हैं। टियागो जहां हैचबैक कार की श्रेणी में फेवरेट बनी हुई है, वहीं टिगोर सिडान श्रेणी में पसंद की जा रही है। कंपनी ने अब अपनी इस मिड रेंज सिडॉन टिगोर को अपडेटेड वर्जन के साथ रिलॉन्च किया है। कंपनी ने इसमें ब्रेकिंग सिस्टम सुधारने के साथ ही कई फीचर्स भी जोड़े हैं। खुशखबरी यह है कि इसके बावजूद कंपनी ने अपनी इस कार के दाम नहीं बढ़ाए हैं।
यह खबर भी पढ़ें- खुशखबरी: एसबीआई ने घटाई होम लोन की दरें, जानिए कितनी सस्ती होगी ईएमआई
एबीएस के साथ उतारा
टाटा टिगोर को मार्केट में काफी सफलता मिल रही है। इस समय इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.42 लाख से 7.51 लाख रुपये है। भारत सरकार के नए सेफ्टी नियमों के मुताबिक अप्रैल 2019 से सभी कारों में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) अनिवार्य होना है। इसी को देखते हुए कंपनी ने अपनी इस कार में यह फीचर जोड़ा है। टाटा ने इस फीचर को स्टैंडर्ड कार में भी दे दिया है। अभी यह कार 05 वैरियंट में उपलब्ध है। कंपनी ने इस फीचर को केवल सिर्फ टॉप 03 मॉडल्स में उतारा था।
इंजन में नहीं हुआ है बदलाव
इस नए मॉडल में नए सेफ्टी फीचर्स शामिल करने के अलावा कंपनी ने कोई चेंज नहीं किया है। टिगोर में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है। इसके अलावा ये पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरियंट में आती है। टिगोर का इंजन 85 PS का पावर और 114 Nm टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन 1.05-लीटर का है, जो 70 PS का पावर और 140 Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन में 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड है। पेट्रोल इंजन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया गया है। टिगोर के साथ ही कंपनी की टियागो भी मझोली कारों के बाजार में जबरदस्त बिक्री कर रही है।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
टेक्नोलोजी
अन्य खबरें
Loading next News...
