आ रही है टाटा की यह सबसे शानदार एसयूवी, इतनी कम कीमत में होगी लॉन्च

टाटा की कार भारतीय बाजार के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी काफी पसंद की जाती रही हैं। टाटा की हैचबैक और सिडान कैटेगरी में टियागो और टिगोर को काफी सफलता मिली है। इससे कंपनी बेहद उत्साहित है। अब कंपनी अपनी फ्लैगशिप एसयूवी रेंज पर मेहनत कर रही है। इसी के चलते टाटा अपनी नई फ्लैगशिप एसयूवी हैरियर 23 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। अपने स्टाइलिश लुक के कारण यह कार दूसरी एसयूवी को पीछे छोड़ सकती है। कंपनी ने इसे डिस्कवरी स्पोर्ट्स की तरह डिजायन किया गया है, जिसमें इंटीरियर का भी खासा ख्याल रखा गया है। कंपनी इसे बेहद अग्रेसिव प्राइस पर पेश कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक इसकी कीमत 16-21 लाख रुपये हो सकती है।
यह भी पढ़ें : सिर्फ छूने से स्टार्ट हो जाएगी कार, फिंगरप्रिंट से करेगी काम
क्या होंगी इस 7 सीटर की खासियतें
हैरियर पांच सीटों वाले संस्करण की तरह 7 सीटर हैरियर लैंड रोवर के डी 8 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। टाटा की इस हैरियर एसयूवी में 2,741 मिमी व्हीलबेस दिया गया है। इस कार में में 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन दिया जाएगा। जो 170 बीएचपी और 350 एनएम टार्क जनरेट करेगा। आने वाली हैरियर के ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल होंगे। कंपनी ने अपनी हैरियर के इंटीरियर पर फोकस किया है। इसमें एयरबैग के साथ ही अन्य सुविधाएं भी कस्टमर्स को मिलेंगी।
यह भी पढ़ें : स्विफ्ट डिजायर बनी भारतीयों की पहली पसंद, ये हैं सर्वाधिक बिकने वाली कारें

एसयूवी मार्केट में कीमत से टक्कर देगी हैरियर
कंपनी एसयूवी कैटेगरी में हैरियर को काफी अग्रेसिव प्राइस रेंज पर पेश कर सकती है। कंपनी का टारगेट टोयटा की फारच्यूनर को टक्कर देना है। हैरियर की कीमत को लेकर अभी तक कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि हैरियर भारतीय बाजार में 16-21 लाख रुपये (ऑन-रोड) में लॉन्च हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह मिड रेंज कार मार्केट में भी अपनी जगह आसानी से बना सकती है। 7 सीटर मॉडल में यह कार कस्टमर्स को काफी भा सकती है।
यह खबर भी पढ़ें- पांच लाख रुपये से भी कम है इन ऑटोमैटिक कारों की कीमत
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
