भारतीय सेना के लिए बनीं टाटा सफारी स्टॉर्म की डिलिवरी शुरू, जानें क्या है खास
Posted By: Anusha Mishra
Last updated on : September 07, 2018

टाटा मोटर्स ने भारतीय सेना को सफारी स्टॉर्म की स्पेशल गाड़ियों की डिलीवरी शुरू कर दी है। अभी तक भारतीय सेना मारुति सुजुकी जिप्सी की सेवाएं ले रही थी लेकिन अब टाटा सफारी स्टॉर्म ने उन्हें रिप्लेस कर रही है। टाटा भारतीय सेना को कुल 3,192 यूनिट्स की डिलीवरी करेगा।
भारतीय सशस्त्र बलों को 800 किलोग्राम पेलोड की क्षमता वाले वाहन की तलाश थी जिसमें हार्ड-टॉप छत के साथ-साथ एयर कंडीशनर भी हो। सफारी स्टॉर्म सेना की अपेक्षाओं पर खरी उतरी है और इसकी डिलीवरी सेना में शुरू हो गई है। टाटा के अलावा, निसान और महिंद्रा भी भारतीय सशस्त्र बलों को एसयूवी प्रदान करेंगे।इंडियन आर्मी के लिए बनी इन सफारी स्टॉर्म यूनिट्स में स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कुछ बदलाव हैं। इनका पेंट भी अलग है। फ्रंट और रियर बंपर पर ब्लैकआउट लैम्प्स हैं जो कि एक हॉरिजॉन्टल लाइट बीम को प्रोजेक्ट करते हैं। टाटा मोटर्स ने आर्मी को दी जाने वाली सफारी स्टॉर्म को स्पेशली आर्मी ग्रीन कलर से पेंट किया है। इसमें क्रोम का इस्तेमाल नहीं किया गया है। यहां तक कि प्लास्टिक पार्ट्स को भी हरे रंग से रंगा गया है ताकि ये बॉडी के कलर से मैच हों। इसमें फुटबोर्ड और रूफ रेल्स, दो ऐसी ऐक्सेसरीज हैं जिनको हरे रंग से नहीं रंगा गया है। टाटा सफारी के इस आर्मी एडिशन में आगे और पीछे ब्लैक आउट लैंप दिए गए हैं। ऐसा इसलिए ताकि युद्ध जैसी स्थिति में इसे रात में आसानी से देखा न जा सके। रेग्युलर गाड़ियों की अपेक्षा इन गाड़ियों के संस्पेंशन लेवल को अपग्रेड किया गया है। सफारी के रेग्युलर वर्जन में 2.2-लीटर वारीकोर हार्डकोर इंजन लगाया गया है। यह इंजन 154 Bhp की पावर के साथ 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
