एक बार की चार्जिंग में 150 किमी का सफर कराएगी टाटा नियो इलेक्ट्रिक कार

48 वोल्ट वाली नियो की असेंबलिंग व इसका विपणन जेयम ऑटो करेगी और यह एक बार चार्ज होने पर एसी के साथ 150 किलोमीटर का सफर तय कर सकेगी।
पार्टनरशिप में कौन क्या संभालेगा
कोयंबटूर की जेयम ऑटोमोटिव टाटा मोटर्स के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक कार नियो पेश करने के लिए तैयार है। मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक, टाटा कोयंबटूर की इस कंपनी को बॉडी शेल की आपूर्ति करेगी, जो पावरट्रेन और इलेक्ट्रिक मोटर लगाकर नियो को बाजार में उतार देगी। सूत्रों ने दावा किया कि पहला 400 नियो अग्रणी टैक्सी एग्रीगेटर कंपनियों के लिए होगा और उन्हें जल्द ही यह सौंपा जाएगा। इस साल मार्च में टाटा और जेयम ऑटोमोटिव ने विशेष प्रदर्शन वाले वाहन विकसित करने के लिए 50-50 फीसदी हिस्सेदारी वाला संयुक्त उद्यम जेटी स्पेशल व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड गठित किया है।
बाजार में जल्द आ जाएंगी इलेक्ट्रिक कार
जेयम ने इस बात की पुष्टि की है कि वह इलेक्ट्रिक कार नियो की पेशकश के साथ काफी आगे है, लेकिन इसकी विस्तृत जानकारी देने से मना कर दिया। टाटा मोटर्स ने इस मसले पर टिप्पणी नहीं की। 48 वोल्ट वाली नियो की असेंबलिंग व इसका विपणन जेयम ऑटो करेगी और यह एक बार चार्ज होने पर एसी के साथ 150 किलोमीटर का सफर तय कर सकेगी। जेयम ऑटो के प्रबंध निदेशक जे आनंद ने बताया कि नियो में हम जिस इलेक्ट्रिक सिस्टम का इस्तेमाल करेंगे वह इलेक्ट्रा ईवी ने हमें दिया है। इलेक्ट्रा ईवी एक तकनीकी कंपनी है जो इलेक्ट्रिक ड्राइव सिस्टम को विकसित करती है और इसका उत्पादन भी। कारों की पहली खेप की आपूर्ति जल्द की जाएगी।

नैनो से टाटा को हुआ हजार करोड़ का नुकसान
विगत वर्षों में नैनो की बिक्री लगातार टाटा मोटर्स को परेशान करती रही है, लेकिन कंपनी ने अब तक इस कार को बाहर निकालने पर टिप्पणी नहीं की है यानी इसका उत्पादन बंद करने पर कुछ नहीं कहा है। अक्टूबर 2016 में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने शेयरधारकों को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि नैनो लगातार नुकसान उठा रही है और यह नुकसान 1,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
नैनो को बंद करने की है तैयारी
टाटा नैनो जल्द ही इलेक्ट्रिक अवतार के रूप में नियो के नाम से पेश की जाएगी। कुछ लोग इसे ब्रांड नैनो को धीरे-धीरे समाप्त करने के तौर पर पहले कदम के रूप में देख रहे हैं, जो एक दशक पहले पेश किए जाने के बाद से अब तक भारतीय कार खरीदारों को उत्साहित करने में नाकाम रही है। नैनो के नए अवतार में इसे मूल तौर पर विकसित करने वाली टाटा मोटर्स की भूमिका बहुत ज्यादा नहीं होगी।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
