1 अप्रैल से मोबाइल पर बात और इंटरनेट यूज करना होगा महंगा

हाथों में स्मार्टफोन रखने वाले ग्राहकों के लिए यह खबर थोड़ा परेशानी बढ़ा सकती है। जी हां, आने वाले समय में अब मोबाइल डेटा का प्रयोग करना मंहगा हो सकता है। आने वाले महीनों में टेलीकॉम कंपनियां अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोत्तीर कर सकती है। जिसके चलते ग्राहक को मोबाइल पर बात करना और इंटरनेट का यूज करना महंगा पड़ सकता है।
यूपी में बाढ़ से बचाव एवं प्रबंधन के लिए कारगर कार्ययोजना तैयार
बता दें कि टेलीकॉम कंपनियां 1 अप्रैल से दरों में वृद्धि करने की तैयारी में हैं। इन्वेस्टमेंट इनफार्मेशन एंड क्रेडिट रेटिंग एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार आगामी 1 अप्रैल से शुरू हो रहे वित्त वर्ष 2021-22 में अपने रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए कंपनियां एक बार फिर टैरिफ महंगे कर सकती हैं। हालांकि इनकी कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी इसको लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। ICRA का कहना है कि टैरिफ में बढ़ोतरी और ग्राहकों का 2G से 4G में अपग्रेडेशन से एवरेज रेवेन्यू पर यूजर यानी प्रति ग्राहक औसत राजस्व में सुधार हो सकता है।
इस साल के बीच तक यह डेटा करीब 220 रुपये तक हो सकता है। इससे अगले 2 साल में इंडस्ट्री का रेवेन्यू 11% से 13% और वित्त वर्ष 2022 में आपरेटिंग मार्जिन करीब 38% बढ़ेगा। यही नहीं, कोरोना महामारी टेलीकॉम इंडस्ट्री पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। लॉकडाउन में डाटा यूजेज और टैरिफ में बढ़ोतरी के कारण स्थिति में सुधार हुआ. वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन क्लासेस के कारण डाटा का उपयोग बढ़ा।
यूपी में इन्टीग्रेटेड टेक्सटाइल और अपैरल पार्कों की होगी स्थापना
सोसाइटी से
मेरी कहानी
अन्य खबरें
Loading next News...
