विंडो से लिया हो टिकट तो ऐसे करें फोन से कैंसिल

कई बार हम काउंटर से टिकट ले लेते हैं लेकिन अगर कैंसिल करना पड़े तो हमें दिक्कत होती है क्योंकि उसके लिए भी हमें काउंटर पर जाना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है ये काम आप अपने फोन से भी कर सकते हैं।
इसके लिए आप इस लिंक https://www.operations.irctc.co.in/ctcan/SystemTktCanLogin.jsf को क्लिक करें। यहां आप अपना PNR नंबर, ट्रेन नंबर के साथ कैप्चा डालें, चेक बॉक्स को सिलेक्ट करें और सब्मिट बटन दबा दें। सब्मिट की बटन दबाते ही काउंटर बुकिंग के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा, प्राप्त हुए OTP को डालें और सब्मिट पर क्लिक करें।
OTP वैलिडेट होने के बाद स्क्रीन पर PNR डिटेल दिखाई देगा। डिटेल को जांचने के बाद फुल कैंसलेशन के लिए ‘Cancel Ticket’ पर क्लिक करें, रिफंड की रकम स्क्रीन पर दिखाई देगी। एक SMS PNR और रिफंड डिटेल के साथ भेजा जाएगा।
इसमें लिखा होगा “आपका PNR xxxxxxxxxx कैंसिल कर दिया गया है। xxxxx रुपये नजदीकी रेलवे स्टेशन या जहां से यात्रा शुरू हो रही थी वहां से ले लें। गौर करें कि इस दौरान अपना ऑरिजिनल टिकट ले जाना न भूलें क्योंकि इसे वहां दिखाने के बाद ही रिफंड मिलेगा। अगर टिकट कनफर्म है तो आप 4 घंटे पहले तक टिकट को कैंसिल करवाकर रिफंड पा सकते हैं, वहीं अगर टिकट वेटिंग में हो तो आप 30 मिनट पहले कैंसिल करके रिफंड पा सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
