इन नए फीचर्स के साथ रीलॉन्च हुई सुजुकी की इंट्रूडर, जानिए क्या है कीमत

सुजुकी ने पिछले साल मार्च में अपनी स्पोर्ट्स लुक वाली क्रूज बाइक इंट्रूडर को इंडिया में लॉन्च किया था। इस बाइक को इसके लुक के चलते काफी सराहा गया था। देखने में यह हार्ली डेविडसन जैसी इंटरनेशनल लेवल की बाइक को चुनौती देती है। अब कंपनी ने इसमें कुछ नए फीचर्स एड कर इसे मार्केट में फिर से रीलॉन्च किया है। इस बार इसमें ब्रेकिंग सिस्टम को पहले से अच्छा किया गया है। साथ ही और भी कई फीचर्स बढ़ाए गए हैं। नई दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,08,162 लाख रुपये रखी गई है। पहले यह बाइक ब्लैक कर में आती थी, अब इसे मेटेलिक मैट टाइटेनियम सिल्वर में भी उतारा गया है।
यह खबर भी पढ़ें- जल्द लॉन्च होने वाली है पहली इंटरनेट कार, मानेगी आपका हर आदेश
मिलेंगे यह फीचर्स
सुजुकी की इस नई इंट्रूडर में कई फीचर्स बढ़ाए गए हैं। जो इसको एक परफेक्ट क्रूज बाइक बनाती है। सुजुकी ने इसमें सिंगल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम, एलईडी पोजिशनिंग लाइट्स के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, काले एलॉय व्हील्स, टेललैम्प में एलईडी, दोहरे एग्जॉस्ट, दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए हैं।
यह खबर भी पढ़ें- एसबीआई ग्राहक अब खुद बढ़ा सकेंगे अपने डेबिट कार्ड की लिमिट, ये है तरीका
47 के माइलेज का दावा
इसके स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालेंगे तो यह पल्सर और अपाचे को कड़ी चुनौती देती है। इसमें 154.9 cc सिंगल-सिलिंडर, एयरकूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन है। वहीं इस जबरदस्त बाइक का इंजन 8000 आरपीएम पर 14एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स हैं, जो अच्छी स्पीड के साथ पिकअप देते हैं। कंपनी का दावा है कि इंट्रूडर में 47 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज आसानी से मिल जाता है।
इस सेक्शन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
