लॉन्च होने वाला है सुजुकी का बर्जमैन स्ट्रीट स्कूटर, जानिए कीमत और खूबियां

सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2018 में बर्जमैन स्ट्रीट 125 को शोकेस किया था। अब ख़बरें आ रही हैं कि जापान की कंपनी सुजुकी मई या जून में इसे भारत में लॉन्च कर देगी। यह एक मैक्सी स्कूटर होगा।
बर्जमैन स्ट्रीट स्कूटर को हॉन्डा ग्राजिया, टीवीएस एनटॉर्क, अप्रीलिया एसआर 125 से टक्कर मिल सकती है। हीरो माएस्ट्रो एज और ड्यूट को भी इस सेगमेंट में लाने वाली है। आम स्कूटर्स के मुकाबले इसकी बॉडी बड़ी होगी। इसमें अलॉय वील्ज होंगे और स्टेप अप स्टाइल सिंगल सीट भी होगी। इसमें कई पुर्जे जिक्सर बाइक से लिए गए हैं। इनमें ऑल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी शामिल है। एग्जॉस्ट मफलर को यूनीक डिजाइन दिया गया है। इस स्कूटर में एलईडी हेडलैम्प यूनिट, 12वोल्ट चार्जिंग सॉकिट, ट्यूबलेस टायर्स, मल्टी फंक्शन की स्लॉट और फ्रंट डिस्क ब्रेक आदि फीचर्स दिए जाएंगे।

यह स्कूटर ऐक्सेट 125 पर बेस्ड होगा। इसमें 124.3 सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन होगा जो कि 6500 आरपीएम पर 8.5 बीएचपी का पावर और 5000 आरपीएम पर 10.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसका पावर आउटपुट भी सुजुकी ऐक्सेस जेसा ही हो सकता है। यह स्कूटर सुजुकी ऐक्ससे के मुकाबले हैवी होगा। भारत में इस स्कूटर को प्रीमियम स्कूटर के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। इसकी भारत में अनुमानित एक्स शोरूम कीमत 70000 रुपए से कम है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
