नई खूबियों के साथ आया सुजुकी का एक्सेस 125 स्कूटर, एक्टिवा को देगा टक्कर
Posted By: Anusha Mishra
Last updated on : September 07, 2018

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने 125cc स्कूटर एक्सेस नई खूबी के साथ लॉन्च किया है। इस स्कूटर में अब कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) भी होगा। इसके साथ ही कंपनी ने एक्सेस का स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किया है।
सुजुकी एक्सेस 125 के स्पेशल एडिशन में मैटेलिक सॉनिक जोकि बेज कलर और लैदर सीट के साथ है। कंपनी का कहना है कि यह दिखने में काफी प्रीमियम नजर आएगा।
CBS वर्जन की कीमत 58,980 (दिल्ली में एक्स-शो रुम) है जबकि एक्सेस के स्पेशल एडिशन की कीमत 60,580 (एक्स-शो रुम) रखी गई है एक्सेस के CBS वर्जन में आपको नए कलर्स भी मिलेंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
