Standard Glass Lining IPO का आवंटन आज
Standard Glass Lining IPO के शेयरों का आवंटन आज, 9 जनवरी 2025, गुरुवार को फाइनल होने की संभावना है। इस पब्लिक ऑफर को 8 जनवरी 2025 को बंद होने तक जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और यह 183.18 गुना सब्सक्राइब हुआ।
आवंटन की स्थिति कैसे जांचें?
शेयर आवंटन फाइनल होने के बाद निवेशक BSE, NSE, या Kfin टेक्नोलॉजीज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी स्थिति जांच सकते हैं।
IPO सब्सक्रिप्शन की स्थिति
₹410.05 करोड़ के इस पब्लिक ऑफर की कीमत ₹133-140 प्रति शेयर थी और एक लॉट में 107 शेयर थे। कुल 2,08,29,567 शेयरों के मुकाबले 3,81,56,56,808 शेयरों के लिए बोलियां आईं।
- क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs): 331.60 गुना
- नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs): 268.50 गुना
- रिटेल इन्वेस्टर्स (RIIs): 64.99 गुना
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)
ग्रे मार्केट में स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग के शेयर ₹231 पर ट्रेड कर रहे हैं, जो IPO की ऊपरी प्राइस बैंड ₹140 से ₹91 अधिक है। यह 65% का प्रीमियम दिखाता है। हालांकि, ग्रे मार्केट अनियमित होता है, इसलिए GMP को प्रदर्शन का सटीक मापदंड नहीं माना जा सकता।
लिस्टिंग और प्राइस प्रेडिक्शन
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग के शेयर 13 जनवरी 2025, सोमवार को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। अगर ग्रे मार्केट का ट्रेंड जारी रहता है, तो शेयर लगभग ₹231 पर लिस्ट हो सकते हैं, जिससे निवेशकों को 65% का लाभ मिल सकता है।
कंपनी प्रोफाइल
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी फार्मास्युटिकल और केमिकल सेक्टर के लिए इंजीनियरिंग उपकरण बनाने वाली कंपनी है। इसका प्रोडक्ट पोर्टफोलियो रिएक्शन सिस्टम, स्टोरेज सिस्टम और प्लांट इंजीनियरिंग सेवाओं में फैला है। कंपनी के 8 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैदराबाद में हैं और पूरे भारत में इसके सेल्स ऑफिस हैं।