हवाई यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, सिर्फ 699 में भरें उड़ान

हवाई यात्रा करने वालों के लिए एक और खुशखबरी आई है। प्राइवेट विमान कंपनी स्पाइसजेट ने मॉनसून सेल के तहत महज 699 रुपये में उड़ान का ऑफर पेश किया है। बुधवार को शुरू हुई यह सेल 4 जुलाई तक चलेगी।
सात दिनों तक चलने वाली इस सेल के तहत 14 जुलाई, 2017 से 24 मार्च 2018 तक के अग्रिम टिकट खरीदे जा सकते हैं। यह किराया भारत की सभी घरेलू उड़ानों पर लागू होगा।
वेबसाइट और ऐप से होगी बुकिंग
इस ऑफर के तहत टिकट एयरलाइन कंपनी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से बुक किया जा सकता है। साथ ही मेक माय ट्रिप, यात्रा, स्काईस्कैनर जैसे विभिन्न ऑनलाइन पोर्टलों से भी टिकट बुक कराया जा सकता है। इस ऑफर के तहत बुक किए गए टिकट (सिर्फ वैधानिक टैक्स) रिफंडेबल हैं।
पहले आओ, पहले पाओ
स्पाइसजेट की वेबसाइट के मुताबिक, इस ऑफर के तहत सीटों की संख्या सीमित है, जो पहले-आओ, पहले-पाओ के आधार पर उपलब्ध होगी। ग्रुप बुकिंग पर यह ऑफर लागू नहीं होगा और इसे किसी अन्य ऑफर के साथ जोड़ा भी नहीं जा सकता। यह ऑफर सिर्फ नॉन-स्टॉप उड़ानों के लिए है। किराए में परिवर्तन यात्रा की दूरी पर निर्भर करेगा। फ्लाइट शेड्यूल और टाइमिंग रेग्युलेटरी अप्रूवल्स और बदलाव के अधीन होंगे।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
