
म्यूचुअल फंड को अधिक लोगों तक पहुचाने के लिए देश के सबसे बड़े फंड हाउस एसबीआई म्यूचुअल फंड ने 250 रुपए की व्यवस्थित निवेश (एसआईपी) शुरू की है। इस योजना को जननिवेश एसआईपी नाम दिया गया है।
निवेशक आमतौर पर एसआईपी में 500 रुपये लगाते हैं। यह उस योजना के आधार पर 100 रुपये तक कम हो सकता है जिसमें पैसा लगाया जा रहा है। म्यूचुअल फंड की पहुंच को व्यापक बनाने के उद्देश्य से कम राशि यानी 250 रुपये के निवेश वाला एसआईपी लाया गया है।
यह निवेश उत्पाद एसबीआई योनो ऐप के अलावा पेटीएम, जेरोधा और ग्रो पर उपलब्ध होंगे। इसे गांवों, कस्बों और शहरी क्षेत्रों के छोटे बचतकर्ताओं और पहली बार निवेश करने वालों को वित्तीय समावेश के दायरे में लाने के लिए निवेश करने में सक्षम बनाने के लिए तैयार किया गया है।
बुच ने 250 रुपये के निवेश वाले एसआईपी की शुरुआत को अपने ‘सबसे प्यारे सपनों’ में से एक बताया और कहा कि यह पेशकश एक योजना से कहीं अधिक है।
एसआईपी से हर कोई कर सकेगा सेविंग और इन्वेस्टमेंट
बता दें कि यह योजना उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है जो छोटी-छोटी रकम निवेश करके भविष्य के लिए बड़ी बचत करना चाहते हैं। यह योजना पेटीएम, जेरोधा और ग्रो जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध होगी।
एसबीआई म्यूचुअल फंड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी नंद किशोर ने कहा प्रवेश बाधाओं को कम करके और डिजिटल मंच का लाभ उठाकर हमारा लक्ष्य पहली बार निवेश करने वाले निवेशकों, छोटे बचतकर्ताओं और असंगठित क्षेत्र के लोगों को आकर्षित करना है ताकि वे सिर्फ 250 रुपये से एसआईपी शुरू कर सके।
एसबीआई के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने इस पेशकश के मौके पर कहा, ‘‘जब हम वित्तीय समावेश के नए चरण में प्रवेश कर रहे हैं, तो नवाचार और समावेशिता बहुत जरूरी है। हमारा ध्यान ऐसे उत्पादों, प्रक्रियाओं और प्रौद्योगिकियों को विकसित करने पर है, जो समावेश को सहज और प्रभावी बनाते हैं।