साठ कंपनियों से करार कर SBI लाया YONO एप्प, आसान हुई खरीदारी
Posted By: Anusha Mishra
Last updated on : September 07, 2018

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) देश का सबसे बड़ा बैंक है। अपनी इस उपलब्धि के मद्देनजर एसबीआई ने डिजिटल लेनदेन की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए भी बड़ा कदम उठाया है।
कई कैटेगरी में बांटी गई हैं सेवाएं
14 अलग-अलग कैटेगरी में आपके लिए किताबें, कैब बुक करना, मनोरंजन, खाना-पीना, ट्रैवल और मेडिकल सेवाएं शामिल होंगी. इसके लिए बैंक ने 60 ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ करार किया है। इसमें अमेजॉन, उबर, मिंत्रा, शॉपर स्टॉप, थॉमस कुक, यात्रा इत्यादि कंपनियां शामिल हैं। आईओएस और एंड्रॉएड यूजर्स इस एप्प योनो को डाउनलोड कर सकते हैं।
एसबीआई के नए एप्प योनो पर फैशन, कैब एंड कार रेंटल, ऑटोमोबाइल, डील्स, इलेक्ट्रॉनिक, फूड्स एंड इंटरटेनमेंट, गिफ्टिंग, ग्रॉसरी, जनरल स्टोर्स, हेल्थएंड पर्सनल केयर, होम एंड फर्निशिंग, होस्पिटेलिटी एंड हॉलीडेज, ज्वैलर्स और कई अन्य सेवाएं ली जा सकती हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
