एसबीआई अपने कार्डधारकों को देने जा रहा है ये नई सुविधा

टेक्नोलॉजी तेजी से आगे बढ़ रही है जो हमारी मुश्किलों को आसान कर रही है। अक्सर कभी जब हमारा एटीएम कार्ड गिर या खो जाता है तो हमें सबसे ज्यादा चिंता इसे तुरंत ब्लॉक करने की होती है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने कार्डधारकों की ये परेशनी अब खत्म करने जा रहा है। एसबीआई कस्टमर अब अपने एटीएम कार्ड को पूरी तरह नियंत्रित कर सकते हैं।
एसबीआई ने एक SBI क्विक नाम की ऐप तैयार की है, जिसके जरिए आप अपने एटीएम कार्ड को कंट्रोल कर सकते हैं। SBI क्विक पहले भी मिस्ड कॉल व एसएमएस की सुविधा देता था लेकिन इसके ऐप से और भी कई सुविधाएं मिल सकेंगी। ऐप के जरिए आप अपने एटीम कार्ड को ब्लॉक, ऑन या ऑफ कर सकते हैं। इस तरह आपका कार्ड पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। लेकिन इस ऐप को तभी इस्तेमाल किया जा सकेगा, जब जिस मोबाइल नंबर पर इस ऐप को डाउनलोड किया गया है वह बैंक में रजिस्टर्ड हो।इस ऐप को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए आपको ऐप के रजिस्ट्रेशन फीचर में जाकर जिस नंबर पर ऐप डाउनलोड किया है उसे एंटर करना है। इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
अगर आपका कार्ड कहीं खो गया है तो आप तुरंत ब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप के 'ATM कम डेबिट कार्ड' फीचर में जाकर 'ATM कार्ड ब्लॉकिंग' सिलेक्ट करना होगा। उसके बाद अपने कार्ड के आखिरी 4 डिजिट एंटर करके कंटीन्यू पर सिलेक्ट करना है। अगर आप एसएमएस के जरिए ऐसा करना चाहते हैं तो आपको BLOCK-- space--डेबिट कार्ड के आखिरी 4 डिजिट लिखकर 567676 पर SMS करना है। इस तरह कोई भी आपके कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
