स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने घटाया चार्ज ये सेवा हो गई 80 फीसदी सस्ती

केंद्र सरकार ने हाल ही सरकारी बैंकों को एनपीए से मिली बदहाली से उबरने के लिए 2.11 लोख करोड़ का पैकेज जारी किया है। जिसका फायदा सीधे ग्राहकों का मिलना शुरू हो गया है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने खाते में न्यूनतम बचत रखने की सीमा कम करने के बाद ग्राहकों को एक और सौगात दी है। एसबीआई ने अब ग्राहकों को ऑनलाइन पैसों का लेनदेन करना सस्ता कर दिया है।
एसबीआई ने उन लोगों को यह तोहफा दिया है, जो फंड ट्रांसफर के लिए IMPS का इस्तेमाल करते हैं। बैंक ने इस सेवा के लिए लगने वाले चार्जेस में 80 फीसदी की कटौती की है। बैंक की तरफ से यह छूट मिलने के बाद IMPS के लिए आपको बहुत ही कम चार्जेस भरने होंगे। आगे जानिए इस सेवा के लिए अब क्या हैं नए चार्जेस।
एसबीआई के मुताबिक अगर आप 1000 रुपये या उससे कम रकम को IMPS के जरिये भेजते हैं, तो आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना होगा। अगर आप 1001 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक ट्रांसफर कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको सिर्फ 1 रुपये चार्ज देना होगा। 10 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक के फंड ट्रांसफर की खातिर आपको 2 रुपये का चार्ज भरना होगा।
वहीं, अगर आप एक लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक IMPS के जरिये किसी को भेजते हैं, तो आपको इसके लिए 3 रुपये चार्ज के तौर पर चुकाने होंगे। इससे पहले एसबीआई ने बचत खातों में न्यूनतम बचत की सीमा को 5 हजार रुपये से घटाकर 3000 कर दिया था। बैंक ने यह बदलाव मेट्रो शहरों के लिए किया था। IMPS यानि इमिडिएट पेमेंट सर्विस के जरिए इंटरनेट बैंकिंग यूजर 24 घंटे और सातों दिन किसी भी समय पर फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
