सैमसंग ने लांच किया अपना नया फोन, ये हैं फीचर्स

सैमसंग ने अपना एक और स्मार्टफोन गैलेक्सी एस लाइट लग्जरी लॉन्च कर दिया है। फोन के स्पेसिफिकेशंस के आधार माना जा रहा है कि यह सैमसंग के पॉप्युलर स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 का छोटा वेरियंट है। फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ इस फोन की डिजाइन गैलेक्सी एस8 के जैसी ही है।
इसके लॉन्चिंग की जानकारी सैममोबाइल के ट्विटर हैंडल पर भी दी गई है। स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग, फेस अनलॉक और आइरिस स्कैनर की सुविधा दी गई है। यह फोन ऐंड्रॉयड ओरियो पर रन करता है। हालांकि पहले यह अफवाह भी थी कि सैमसंग का यह फोन गैलेक्सी एस8 मिनी या गैलेक्सी एस8 लाइट के नाम से लॉन्च होगी।
सैमसंग गैलेक्सी एस लाइट लग्जरी चाइनीज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट जेडी.कॉम पर 3,999 चीनी युआन ( करीब 42,700 रुपये) पर उपलब्ध है। यह फोन ब्लैक और बरगंडी रेड दोनों में उपलब्ध है। आप इसको 1 जून तक 3,699 चीनी युआन ( करीब 39,500 रुपये) पर प्री ऑर्डर भी कर सकते हैं।
ये हैं फीचर्स
ड्यूल सिम वाला गैलेक्सी एस लाइट लग्जरी ऐंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर रन करता है। इस फोन में 5.8 इंच की फुल एचडी+ (1080x2220 पिक्सल) इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है। 2.2 गीगाहर्ट्ज़ के क्वॉलकाम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ इसमें 4 जीबी का रैम दिया गया है। वहीं, अगर कैमरे की बात करें तो 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ इसमें एफ/1.7 अपर्चर और ऑटोफोकस वाला 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है। इसका रियर कैमरा 4K विडियो शूट करता है।
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
