सैमसंग ने अपने इन हैंडसेट के दामों में की कटौती

सैमसंग (Samsung) ने अपने तीन स्मार्टफोन के दाम में कटौती की है, जिसकी जानकारी मुंबई के महेश टेलिकॉम ने ट्विटर के माध्यम से दी है। ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास इसके लिए अच्छा मौका है, फिलहाल आइए जानते हैं कंपनी ने कौन-कौन से स्मार्टफोन के दाम में कटौती की है।
Samsung Galaxy A9:
महेश टेलिकॉम के ट्विटर हेंडल से मिली जानकरी के अनुसार सैसमंग से अपने SamsungA9 के 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन के दाम में कटौती की है, इस तरह अब आप इसे सिर्फ 33,990 रुपये में खरीद सकते हैं, दाम में कटौती के पहले इसकी कीमत 35,140 रुपये थी। इसके अलावा आप इसके 8GB+128GB वाले स्मार्टफोन को 36,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसका पहले कीमत 39,990 रुपये था।
Samsung Galaxy J6:
सैमसंग अपने इस स्मार्टफोन के कीमत में भी कटौती की है, इस तरह अब आप इस स्मार्टफोन के 3GB+ 32GB वाले स्मार्टफोन को सिर्फ 10,490 रुपये में खरीद सकते हैं, जिसका कीमत पहले 11,490 रुपये था। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के 4GB+ 64GB वाले स्मार्टफोन को अब सिर्फ 11,990 रुपये में ख़रीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: शाओमी ने सस्ता किया अपना ये फोन, ये हैं कीमत
Samsung Galaxy A7:
अब आप इस स्मार्टफोन के 4GB+64GB वाले वैरिएंट को सिर्फ 18,990 रुपये में खरीद सकते हैं, पहले इस स्मार्टफोन की कीमत 23,990 रुपये था, वहीं इसके 6GB+128GB वाले वैरिएंट को अब आप सिर्फ 22,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि पहले इसकी कीमत 28,990 रुपये थी।
ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें यहां
संबंधित खबरें
सोसाइटी से
अन्य खबरें
Loading next News...
